अपडेटेड 29 July 2021 at 20:57 IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Team : बबीता जी और जेठालाल की नोकझोंक ने छोटे पर्दे पर मचाया धमाल

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में अपने शो के 13 साल पूरे किए हैं।

Follow :  
×

Share


pc : TMKOC | Image: self

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में अपने शो के 13 साल पूरे किये हैं। साल 2008 में ऑनएयर हुआ यह कॉमेडी सीरियल आज भी लोगों के पसंदीदा सीरियल्स में से एक है। इस टीवी सीरियल में नजर आने वाले हर एक किरदार की अपनी ही एक अलग महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। फिर वो किरदार चाहे जेठालाल हों, बबीता जी का हो या फिर बाबूजी हो आज घर-घर में सबके नामों से एक अलग ही पहचान है। 

बता दें कि, शो के ट्विटर हैंडल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की गई है। जिसमें उन्होंने शो के 13 साल पूरे होने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है। 

देखें वीडियो :

बबिता और जेठालाल की केमिस्ट्री

वहीं शो के किरदार जेठालाल और बबीता जी के साथ नोंकझोंक से लोग काफी मजे लेते हैं। इसलिए दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। दोनों की फनी केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं। जेठालाल की एक्टिंग के काफी लोग दीवाने हैं। शो में जेठालाल (दिलीप जोशी) अपने पड़ोसी बबीता जी (मुनमुन दत्ता) के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं और अपनी  बालकनी से उनका चेहरा देखना और उनके साथ हमेशा बातचीत करने की कोशिश करते हैं। बबीता जी की एक आवाज से जेठालाल दुनिया बदल सकता है। जेठालाल बबीता जी के सामने हारे हुए व्यक्ति के रूप में सामने आने का जोखिम नहीं उठा सकता है और उनका मजाक अक्सर मीम्स के रूप में सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं। यहीं कारण है की दोनों की इस नोंकझोंक से लोग काफी एंटरटेन होते हैं।

इसे भी पढ़ें : Photos: आलिया भट्ट से लेकर कार्तिक आर्यन तक, मुंबई में दिखे सभी बॉलीवुड सेलेब्स

इसे भी पढ़ें : Disney+ Hotstar ने पेश की भारतीय दर्शकों के लिए नई स्कीम, अब बिना रिचार्ज कर ले सकेंगे वेब सीरीज का मजा

इसे भी पढ़ें : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेठालाल ने जिम गए बिना घटाया 10 किलो वजन, शेयर किया अपना सीक्रेट

 

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 29 July 2021 at 20:52 IST