अपडेटेड 11 May 2025 at 08:11 IST
लौट आईं दयाबेन! TMKOC के नए प्रोमो ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, फैंस की बढ़ी बेताबी लेकिन...
New Daya in TMKOC: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दयाबेन के रोल में दिशा वकानी की जगह कोई और एक्ट्रेस नजर आ रही थी।
New Daya in TMKOC: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस सालों से अपनी दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ये आइकॉनिक किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तबसे लौटी नहीं हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस को नई दया देखने को मिल रही है।
मेकर्स ने समय समय पर पुष्टि की है कि वो दयाबेन के रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं और जल्द इस किरदार की शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी हो सकती है। इस बीच, शो का एक टीजर सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिशा की जगह दया के रोल में कोई और एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में दया शो में लौट रही है।
TMKOC में आई नई दयाबेन?
इस वायरल प्रोमो में दयाबेन का फेमस बैकग्राउंड म्यूजिक ‘हे जी रे’ बज रहा था। एक महिला कार में किसी से फोन पर बात कर रही होती है जो देखने में दयाबेन जैसी ही लग रही थी। अंत में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कहते हैं- हमने वादा किया था कि शो में दया भाभी की जल्द वापसी होगी। फिर वीडियो के अंत में लिखा था- दया इस बैक।
इस वीडियो को देखकर फैंस को लगा कि आखिरकार दयाबेन की शो में वापसी हो गई लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। हम जो खबर बता रहे हैं, उसे सुनकर आपका दिल टूट जाएगा। दरअसल, ये टीजर फर्जी है। अभी फैंस को टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया जेठा गड़ा की वापसी का और इंतजार करना पड़ेगा।
TMKOC में कब आएगी नई दया?
पिछले साल ही निर्माता असित कुमार मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि ‘मेकर्स दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं’। उनके बयान से ये लगभग साफ हो गया था कि शायद अब शो में दिशा नहीं लौटने वालीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 08:11 IST