अपडेटेड 27 October 2024 at 22:28 IST

Surbhi Jyoti Wedding: 'शुभ विवाह...' सुरभि ज्योति ने Sumit Suri संग लिए सात फेरे, सामने आई पहली फोटो

Surbhi Jyoti Wedding Photos: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग सात फेरे ले लिए हैं। जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है।

सुरभि ज्योति-सुमित सूरी की शादी | Image: instagram

Surbhi Jyoti Wedding First Photo: छोटे पर्दे के न्यूअली वेड कपल्स की लिस्ट में अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का नाम भी शामिल हो गया है। सुरभि (Surbhi Jyoti) ने रविवार 27 अक्टूबर, 2024 को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सुमित सूरी (Sumit Suri) संग शादी के बंधन में बंध गई। जोड़े ने जिम कॉर्बेट (Jim Corbett) के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। 

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और सुमित सूरी (Sumit Suri) की शादी एक अंतरंग समारोह थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल रहे। कपल ने सात फेरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। जिसके बाद उनके चाहने वाले उनके जीवन की नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं और जमकर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं।  

शादी के बंधन में बंधी Surbhi Jyoti

एक्ट्रेस (Surbhi Jyoti) ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो के साथ सुरभि ने कैप्शन में 'शुभ विवाह' लिखा है और इसके साथ ही रेड हार्ट भी शेयर किया है और शादी की डेट 27/10/2024  मेंशन की है।

सुर्ख लाल जोड़े में नजर आईं सुरभि...तो इस अटायर में दिखे सुमित

सामने आई शादी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुरभि (Surbhi Jyoti Wedding Dress) ने अपने इस खास दिन के लिए सुर्ख लाल और पीले रंग का लहंगा चुना और हैवी नेकपीस, मांगटीका और चूड़ा के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं सुमित (Sumit Suri Wedding Attire) ने इस खास दिन के लिए सफेद रंग की शेरवानी चुनी और उन्होंने अपने लुक को बेज रंग की पगड़ी के साथ पूरा किया। कपल का वेडिंग अटायर ट्विनिंग करता नजर आया और सुरभि-सुमित दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

Jim Corbett में Surbhi-Sumit ने लिए सात फेरे

मनोरंजन जगत से जुड़े बाकी सितारों की तरह सुरभि-सुमित ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के किसी रॉयल पैलेस को नहीं बल्कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को चुना। कपल ने जिम कार्बेट में सात फेरे लिए। शादी की सामने आई पहली फोटोज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक घने पेड़ को फूलों से सजाया गया है और उसी के नीचे सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना।

दोपहर को आई थी हल्दी सेरेमनी की फोटोज

आपको बता दें कि शादी से पहले 27 अक्टूबर की दोपहर को ही दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। वहीं इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को कपल की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज देखने को मिली थीं। 

यह भी पढ़ें… Sonam Kapoor के आगे फीका पड़ जाएगा Urfi का जलवा, लहंगे के साथ पहनीं मिट्टी से बनी ब्रेस्ट प्लेट

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 22:00 IST