अपडेटेड 11 January 2024 at 15:53 IST
टीवी के 'लक्ष्मण' रह चुके Sunil Lahri को भी मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, जताई खुशी
Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टीवी के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी को न्य
Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव को लेकर अयोध्या समेत देशभर में जश्न का माहौल है। खास बात ये है कि राजनीति जगत से जुड़े लोगों के साथ-साथ इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की भी कई हस्तियों को शामिल होने का न्योता भेजा गया है। इस लिस्ट में अब टेलीविजन जगत के मशहूर एक्टर सुनील लहरी का भी नाम शामिल हो गया है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह
- टीवी के 'लक्ष्मण' को मिला न्योता
- सुनील लहरी ने जताया आभार
जी हां, सुनील लहरी वही हैं जिन्होंने टीवी पर आने वाले पॉपुलर शो 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार आज भी काफी मशहूर है। इतना ही नहीं सुनील जहां भी जाते हैं वहां लोग उन्हें उनके नाम के बजाय लक्ष्मण कहकर बुलाते हैं। ऐसे में जब अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता जब सुनील को मिला तो वह अपनी खुशी जाहिर करने के लिए खुद को रोक नहीं पाए।
प्रभु राम का किया शुक्रिया
एक्टर ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिलने की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर दी। इस वीडियो में एक्टर ने न्योता मिलने पर प्रभु राम समेत सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। दरअसल, एक्टर को ये न्योता उनके जन्मदिन पर मिला था। ऐसे ने उन्होंने वीडियो में कहा, कि "जय रामजी की दोस्तों। आज मेरे जन्मदिवस पर आप लोगों ने मेरे लिए उपहार स्वरूप जो प्रार्थना राम जी से की थी, प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित होने के लिए, वह पूरी हुई है और देखिए क्या भेजा है... निमंत्रण पत्र। इसके लिए मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं और प्रभु राम का भी धन्यवाद करता हूं।"
ये हस्तियां होंगी शामिल
बहरहाल, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस भव्य समारोह में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, यश, चिरंजीवी, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, कंगना रनौत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनुपम खेर जैसे तमाम सितारे शामिल होंगे। वहीं, खेल जगत से भी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी न्योता दिया गया है। इनके अलावा बिजनेस जगत से उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को भी आमंत्रित किया गया है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 January 2024 at 09:20 IST