अपडेटेड 3 June 2023 at 14:10 IST

Sriti Jha ने मौत की अफवाहों के बीच शेयर किया वीडियो, कहा- ‘…हो रहा उद्गार मेरा!’

Sriti Jha Death Rumours: टीवी एक्ट्रेस सृति झा ने अपनी मौत की अफवाहों के बीच एक पोस्ट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sriti Jha Death Rumours Image: Sriti Jha/Instagram | Image: self

Sriti Jha Death Rumours: टीवी एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) ने अपनी मौत की अफवाहों के बीच एक पोस्ट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हालांकि, यह खबर फेक है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मुंबई में एक लाइव पोएट्री परफॉर्मेंस दी थी। 

सृति झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ा अपडेट देती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को हरिवंश राय बच्चन की कविता के साथ अपनी लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया है। 

सृति झा ने मौत की अफवाहों के बीच डाला वीडियो

कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा के रोल से मशहूर हुईं झा ने पोएट्री परफॉर्मेंस Pehle Pockets Please से अपना एक और वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने Harivansh Rai Bachchan की कविता लिखी है।  वीडियो में पहले वह मंच पर आकर दर्शकों का अभिवादन करती नजर आती हैं। बैकग्राउंड नें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कभी कभी’ से उनका आइकोनिक गाना- "मैं पल दो पल का शायर हूं ... पल दो पल मेरी कहानी है" सुना जा सकता है।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 

कल छिड़ी, होगी ख़तम कल

प्रेम की मेरी कहानी,

कौन हूँ मैं, जो रहेगी

विश्व में मेरी निशानी?

क्या किया मैंने नही जो

कर चुका संसार अबतक?

वृद्ध जग को क्यों अखरती

है क्षणिक मेरी जवानी?

मैं छिपाना जानता तो

जग मुझे साधू समझता,

शत्रु मेरा बन गया है

छल-रहित व्यवहार मेरा!

कह रहा जग वासनामय

हो रहा उद्गार मेरा!

सृति झा की मौत की उड़ रही अफवाहें

बीते लगभग तीन हफ्तों से एक्ट्रेस की मौत की अफवाहें उड़ रही हैं। कई यूट्यूब चैनल पर उनकी मौत को लेकर फेक वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दोस्त मानवी गागरू के रिसेप्शन से एक फोटो शेयर की थी जिसके जरिए उन्होंने Four More Shots Please फेम एक्ट्रेस को लेकर प्यार जताया। 

इस बीच, करियर की बात करें तो झा ने 2007 के टीवी शो धूम मचाओ धूम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें अपार लोकप्रियता ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली जिसमें उन्होंने शब्बीर अहलूवालिया, मृणाल ठाकुर और अरिजीत तनेजा जैसे कलाकारों के साथ काम किया था।

ये भी पढ़ेंः 39 साल के कन्नड़ एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, एक महीने में साउथ इंडस्ट्री को दूसरा झटका

ये भी पढ़ेंः ZHZB के लिए Katrina बनीं Cheerleader, तो पति Vicky बोले- तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 June 2023 at 14:10 IST