अपडेटेड 11 December 2025 at 08:06 IST
‘शहीद की पत्नी को श्मशान घाट…’; Dhurandhar देख इस कलाकार की फैन बनीं स्मृति ईरानी, तारीफ में लिखा लंबा-चौड़ा नोट
Smriti Irani on Dhurandhar: स्मृति ईरानी ने भी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखी और इसकी तारीफ में एक लंबा-चौड़ा नोट लिख दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Smriti Irani on Dhurandhar: आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' को देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइन लगी हुई है। हर दिन फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देखी और इसकी तारीफ में एक लंबा-चौड़ा नोट लिख दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'धुरंधर' की कास्ट की फोटो शेयर की है जिनमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन नजर आ रहे हैं। उस कोलाज में डायरेक्टर आदित्य धर भी हैं।
स्मृति ईरानी ने की 'धुरंधर' की तारीफ
स्मृति ईरानी ने कैप्शन में लिखा- “अगर आपने किसी शहीद जवान की पत्नी की आंखों में देखा और उसे श्मशान घाट तक ले गए हैं, अगर आप जम्मू के जगती कैंप गए हैं, अगर आपने श्रीनगर में शारिका देवी के सुनसान मंदिर परिसर को देखा है, अगर आप संसद हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात लोगों से मिले हैं या आपके परिवारवाले 26/11 मुंबई हमले में बच गए हैं, तो ‘धुरंधर’ में आपको आक्रोश का कोई कारण नहीं दिखना चाहिए - आखिर यह केवल एक फिल्म है”।
उन्होंने आगे आदित्य धर की तारीफ करते हुए लिखा कि वो एक शानदार शिल्पकार हैं जिनकी रिसर्च कमाल की है। अक्षय खन्ना के लिए लिखा कि ‘कैसे मृत बेटे से पर्दा हटाते समय उनका कांपता चेहरा एक्टिंग का एक लेसन है। रणवीर सिंह की भेदक आंखें, जो बिना बोले भी बोलती हैं, ये उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए जो अपने काम में लगातार आगे बढ़ते रहना चाहते हैं’।
ईरानी ने आगे अर्जुन रामपाल का जिक्र किया और लिखा कि उनका खतरनाक रूप देखना कमाल था और फिल्म का संगीत तो जबरदस्त है। उन्होंने लिखा- ‘जब किसी डायरेक्टर का जुनून मुकेश जैसे कुशल कास्टिंग डायरेक्टर की पैनी नजर से मिलता है, तो आपको पता होता है कि अब बड़े पर्दे पर धमाका होगा’।
‘धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है…’
एक्ट्रेस ने लिखा कि “धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि ये उन जिए और खोए हुए जीवन की गूंज है; और अगर सिनेमा आपको उस गहराई का एहसास करा पा रहा है तो शायद आपको गुस्से से कहीं ज्यादा इसका कर्जदार होना चाहिए। मुझ जैसे लोग जिन्हें लीजेंड अजीत डोभाल के करीब रहने का मौका मिला है, उन्हें आर माधवन को देखना अजीब लग सकता है लेकिन इस रोल के लिए उनसे बेहतर एक्टर हो नहीं सकता जो इतनी शांति से अपने अंदर तूफान को थाम सके”।
उन्होंने अपना नोट खत्म करते हुए लिखा- “उन सभी ज्ञात और अज्ञात पुरुषों और महिलाओं को धन्यवाद, जिन्होंने हमारी रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई और जो आज भी आम भारतीय के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारा देश आपको उच्च सम्मान देता है और आपका सदा ऋणी रहेगा”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 08:06 IST