अपडेटेड 23 May 2024 at 19:04 IST

जनता की भारी मांग के बाद शो 'बालवीर' की वापसी, निर्माता विपुल शाह ने जताई खुशी

भारतीय सुपरहीरो टेलीविजन सीरीज 'बालवीर' को फिलहाल अपने नए सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। 2012 में शुरू हुआ यह शो जनता की भारी मांग के कारण इस साल अपने चौथे सीजन के साथ वापस आया है।

विपुल शाह | Image: IANS

Vipul Shah: भारतीय सुपरहीरो टेलीविजन सीरीज 'बालवीर' को फिलहाल अपने नए सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। 2012 में शुरू हुआ यह शो जनता की भारी मांग के कारण इस साल अपने चौथे सीजन के साथ वापस आया है।

शो के निर्माता विपुल डी शाह ने कहा कि उन्हें शो के बारे में जानने के लिए फैंस से एक दिन में 300 से अधिक ईमेल मिलते थे। शो में देव जोशी को बालवीर के रूप में, अदा को एजील के रूप में, और अदिति सनवाल को काशवी के रूप में दिखाया गया है। विपुल ने कहा, ''शो के लिए उनकी प्रेरणा इसकी टैगलाइन, "दिल से बुलाया, बालवीर आया" थी।

शो की वापसी के बारे में बात करते हुए विपुल ने कहा, ''शो ‘बालवीर’ के पहले सीजन के लॉन्च के बाद हमने एक अच्‍छी शुरुआत का अनुभव किया। शुरुआती तीन महीनों में शो को लेकर हमारी दिलचस्पी बढ़ती गई। इस दौरान मैं शो को लेकर आश्वस्त था। मैं जहां भी जाता था लोग इसे बारे में चर्चा करते हुए दिखाई देते थे, जिससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया।''

उन्होंने कहा, ''तभी से शो 'बालवीर' हर घर की पसंद बन गया। अब यह अपने चौथे सीजन के साथ लोगों के दिलों में बस जाएगा। तीसरे सीजन के बाद चौथे सीजन को लेकर उत्साह जबरदस्त था। मुझे शो के बारे में दिन में 300 से अधिक ईमेल मिलते थे।''

उन्होंने कहा, ''मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट को मिल रहे प्यार और समर्थन को देखना वाकई दिल को छू लेने वाला है, जिससे मेरे अंदर के बच्चे को खुशी मिल रही है।'' विपुल शाह द्वारा निर्मित, 'बालवीर 4' सोनी लिव पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होता है। 

यह भी पढ़ें… 'भैया जी' की रिलीज से पहले पटना पहुंचे Manoj Bajyapee, कही ये बात

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 19:04 IST