अपडेटेड 21 May 2025 at 23:49 IST

लिवर ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ की अब कैसी है तबीयत? पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट

Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं। उनकी सर्जरी भी होनी थी जिसे लेकर उनके पति शोएब इब्राहिम ने जानकारी दी है।

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim | Image: Instagram

Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं जो टेनिस बॉल जितना बड़ा है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब व्लॉग में इसका खुलासा किया था। उन्होंने ये भी बताया था कि दीपिका का ऑपरेशन होना है। अब एक्टर ने अपनी पत्नी का हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

शोएब को हाल ही में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के बाहर देखा गया था जब वो काफी चिंतित नजर आ रहे थे। अब उन्होंने आज अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका की तबीयत को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं है। 

शोएब इब्राहिम ने दिया दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट

शोएब ने वीडियो में खुलासा किया कि ट्यूमर सर्जरी की घोषणा के बाद दीपिका ने बेटे रूहान को ब्रेस्टफीड कराना बंद कर दिया था। दीपिका को काफी दर्द हो रहा था जिसके कारण उन्हें फ्लू भी हो गया। शोएब ने बताया कि जैसे ही दीपिका ने रुहान को दूध देना बंद किया, उसके बाद से ही उन्हें दर्द होना शुरू हो गया था। इसकी वजह से उन्हें बुखार आ गया और कब ये फ्लू में बदल गया, पता ही नहीं चला। उन्हें दर्द काफी ज्यादा हो रहा था। 

काफी दर्द में हैं दीपिका कक्कड़

शोएब ने आगे बताया कि उनका बुखार कम करने की काफी कोशिश की गई लेकिन कुछ नहीं हो रहा था। उसके बाद दीपिका को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके फ्लू का इलाज चल रहा था जिस वजह से उनके आगे के टेस्ट स्कैन नहीं हो पाए। हालांकि, अब वो बेहतर महसूस कर रही हैं। एक्टर ने ये भी बताया है कि अब दीपिका की सर्जरी अगले हफ्ते होनी है। 

शोएब ने आगे बताया कि कैसे इस मुश्किल घड़ी में रुहान बेहद सहयोगी रहा है। उसने जरा भी कपल को परेशान नहीं किया। एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे उनका बेबी अपनी मां की हालत को समझ रहा है। एक्टर ने अंत में कहा कि जब भी मुमकिन हो पाएगा, वो फैंस को दीपिका की तबीयत के बारे में अपडेट देते रहेंगे।

ये भी पढे़ंः Cannes में फिल्म ‘होमबाउंड’ को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, तो इमोशनल हो गईं जान्हवी कपूर, ऐसा था ईशान खट्टर का रिएक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 23:49 IST