अपडेटेड 2 May 2024 at 18:02 IST

13 साल बड़े कुशाल टंडन संग इश्क लड़ा रहीं 'ये रिश्ता' की Shivangi Joshi! जल्द होगी सगाई?

Kushal Tandon और Shivangi Joshi के बीच नजदीकियां 'बरसात: मौसम प्यार का' सीरियल के सेट से ही बढ़ी। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।

Follow :  
×

Share


शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन | Image: Instagram

Shivangi Joshi & Kushal Tandon Dating: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी दोनों ही टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं। अपने टैलेंट के दम पर इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। कुशाल और शिवांगी को एक साथ ''बरसातें: मौसम प्यार का" में देखा गया था, जिसमें दोनों की जोड़ी और इनके बीच की कैमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं अब खबर है कि कुशाल और शिवांगी की जोड़ी सीरियल में ही नहीं रियल लाइफ में भी जमने जा रही हैं।

जी हां, इन दिनों कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की डेटिंग की खबरें जोर पकड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। इतना ही नहीं खबरें तो यह तक है कि इन्होंने अपने इस रिश्ते में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाने की तैयारी तक कर ली है।

जल्द बढ़ाएंगे रिश्ते को आगे?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुशाल और शिवांगी के बीच नजदीकियां "बरसात: मौसम प्यार का" सीरियल के सेट से ही बढ़ी। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। अब कुशाल और शिवांगी सीरियस रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की प्लानिंग भी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि दोनों जल्द ही सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की तैयारी में हैं।

हालांकि अबतक इन खबरों पर न तो शिवांगी जोशी और न ही कुशाल टंडन की ओर से कोई रिएक्शन दिया गया। इसलिए इन खबरों की ऑफिशियल पुष्टि होना अभी बाकी है।

शिवांगी से 13 साल बड़े हैं कुशाल

वैसे शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन कई बार इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ खूब सारी फोटोज शेयर करते नजर आए हैं, जिसमें दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ तौर पर देखने को मिलती है। जान लें कि कुशाल टंडन एक्ट्रेस शिवांगी जोशी से 13 साल बड़े हैं।

शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर घर घर फेमस हुई हैं। वहीं कुशाल टंडन भी कई मशहूर शोज का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें 'एक हजारों में मेरी बहना है' ने पहचान दिलाई है।

इनके संग रिलेशन में रह चुके हैं शिवांगी-कुशाल

कुशाल से पहले शिवांगी जोशी का नाम कई और एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। लिस्ट में एक नाम उनके 'ये रिश्ता...' के को-स्टार मोहसिन खान भी शामिल हैं। वहीं कुशाल टंडन ने लंबे समय तक एक्ट्रेस गौहर खान को डेट किया। बाद में दोनों की राहें जुदा हो गईं। गौहर शादी के बंधन में भी बंध चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat 3: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सामने आई रिलीज डेट, जानें कब बैठेगी फुलेरा गांव में ‘पंचायत’
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 18:02 IST