अपडेटेड 21 April 2024 at 12:13 IST

Vineeta Singh की मौत की खबरें हैं फर्जी, 'शार्क टैंक इंडिया’ की जज बोलीं- ये Paid PR कब होगा बंद

Vineeta Singh on Fake Death Reports: विनीता सिंह ने बताया कि कैसे ये फर्जी खबरें उनके और उनके परिवार के ऊपर गहरा असर डालती हैं।

विनीता सिंह | Image: @vineetasng/instagram

Vineeta Singh on Fake Death Reports: एक कॉस्मेटिक ब्रांड की CEO और 'शार्क टैंक इंडिया’ की जज विनीता सिंह ने आखिरकार अपनी मौत की फर्जी खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। इतना ही नहीं, बीते कुछ दिनों से उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी अफवाहें उड़ रही थी। विनीता ने इन फर्जी खबरों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कराई लेकिन मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है।

विनीता सिंह ने बताया कि कैसे ये फर्जी खबरें उनके और उनके परिवार के ऊपर गहरा असर डालती हैं। उन्होंने मौत की झूठी खबरों पर रिएक्ट करते हुए चिंता जताई और कहा कि ये खबरें उनकी मां तक पहुंच जाती हैं तो दिक्कत हो जाती है।

विनीता सिंह ने अपनी मौत की फर्जी खबरों पर जताई चिंता

'शार्क टैंक इंडिया’ की जज ने 20 अप्रैल 2024 को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी मौत और गिरफ्तारी की फर्जी खबरों की आलोचना की और लिखा कि ऐसी बेबुनियाद रिपोर्ट्स से डील करना किसी भी सेलिब्रिटी के लिए काफी मुश्किल होता है। उन्होंने लिखा- “ट्रोल्स से डील करना अलग बात होती है लेकिन ये…। नए अकाउंट से सामने आते रहते हैं। कोई सजेशन दोगे तो मदद होगी”।

विनीता सिंह ने इस पोस्ट से पहले अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट भी किया था और मौत की अफवाहों पर कड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कई सारी रिपोर्ट्स के स्क्रीनग्रैब अटैच किए हैं जिनमें विनीता की गिरफ्तारी और मौत की फर्जी खबरों का जिक्र किया गया है। 

विनीता सिंह ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

विनीता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिरे से इन आधारहीन अफवाहों का खंडन किया और लिखा कि वह बीते पांच हफ्तों से अपनी मौत और गिरफ्तारी की पेड PR से जूझ रही हैं। 

उनके मुताबिक, “मैं पिछले पांच हफ्तों से अपनी मौत और अपनी गिरफ्तारी के बारे में पेड PR से डील कर रही हूं। पहले तो मैंने इसे नजरअंदाज किया लेकिन फिर मेटा को कई बार शिकायत की। मैंने मुंबई की साइबर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन ये थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे मुश्किल तो तब हो जाता है जब आपके अपने घबरा जाते हैं और मेरी मां को फोन करने लगते हैं। यहां मैंने ऐसे ही कुछ पोस्ट अटैच किए हैं। प्लीज कोई सुझाव दें”।

ये भी पढ़ेंः ईशा देओल ने कराए लिप फिलर्स? नया लुक देख फैंस ने पकड़ा सिर, बोले- चेहरे के साथ ये क्या कर लिया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 12:13 IST