अपडेटेड 6 December 2025 at 08:13 IST

Sara Khan ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, लाल जोड़े में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस; जानिए कौन बना दूल्‍हा; Photos Viral

सारा खान ने कोर्ट मैरिज के बाद अब 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार अदा कर चुके सुनील लहरी के बेटे कृष संग सात फेरे लिए। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Sara Khan | Image: Instagram

Sara Khan-Krishh Pathak: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान कृष पाठक संग हिंदू रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधीं। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

सारा ने कोर्ट मैरिज के बाद अब 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार अदा कर चुके सुनील लहरी के बेटे कृष संग सात फेरे लिए। दिलचस्प बात ये है कि सारा और कृष पहले ही अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। कपल ने साल भर रिलेशनशिप में रहने के बाद एक होने का फैसला लिया था। कोर्ट मैरिज के बाद उन्होंने बताया था कि वो हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाएंगे।

कपल की शादी की तस्वीरें वायरल

सारा-कृष ने 5 दिसंबर 2025 को शादी की। शादी की खूबसूरत फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें कपल एक-दूजे संग बेहद खुश नजर आ रहा है। फैन पेज पर शेयर की गई फोटोज में सारा और कृष मेड फॉर इच अदर लगे। सारा लाल रंग के जोड़े में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। वहीं शेरवानी और सेहरा पहने दूल्हे राजा कृष भी छा गए। कपल के लिए ये मोमेंट ड्रीम कम ट्रू सा रहा। उनके चेहरे पर इसकी झलक साफ नजर आई।

रिसेप्शन पार्टी में मची धूम

इसके बाद सारा और कृष ने रिसेप्शन पार्टी भी रखी जिसमें उनके रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सारा और कृष के वेडिंग रिसेप्शन में खूब धूम मची। न्यूली वेड कपल ने कथिततौर पर डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

न्यूली वेड कपल ने पैप्स को दिए पोज

सारा और कृष ने पैपराजी को साथ पोज दिए। एक्ट्रेस का रिसेप्शन लुक बेहद प्यारा रहा। उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने लहंगे के साथ मांग टीका, नाक में नथ, हाथों में कंगन पहना। साथ ही पैप्स के सामने अपने हाथों की मेहंदी भी फ्लॉन्ट की। वहीं कृष ब्लैक कलर के आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे।

'बिग बॉस' में हुई थी पहली शादी

बता दें कि इससे पहले सारा खान ने साल 2010 में एक्टर अली मर्चेंट से 'बिग बॉस' (सीजन 4) के घर में शादी की थी। लेकिन ये शादी महज दो महीने में ही टूट गई और उन्होंने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।

यह भी पढ़ें: क्या ‘सिकंदर’, क्या ‘सैयारा’, क्या ‘थामा’… आते ही बॉक्स ऑफिस पर Dhurandhar की सुनामी, तोड़ डाले ये रिकॉर्ड 
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 08:13 IST