अपडेटेड 3 August 2024 at 08:11 IST

Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी जीतकर फूली नहीं समा रहीं सना मकबूल, ऐसे किया रूमर्ड BF संग सेलिब्रेट

Bigg Boss OTT 3: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की चमचमाती ट्रॉफी उठाई है। इसे अपने रूमर्ड BF के साथ सेलिब्रेट किया है।

undefined | Image: undefined

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के तीसरे सीजन को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की चमचमाती ट्रॉफी उठाई है। इसके साथ ही वो 25 लाख रुपए की प्राइज मनी भी ले गई हैं। शो जीतने के बाद उनकी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

पूरे सीजन के दौरान सना मकबूल का परफॉर्मेंस देखने लायक था। उनके एटिट्यूड को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए कि वो कभी झुकती नहीं हैं और ना ही अपनी गलती मानती हैं। उन्होंने बिल्कुल एक बॉस लेडी की तरह गेम खेला और अब जीत चुकी हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बनीं सना मकबूल

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में दूसरे नंबर पर रहे रैपर नेजी, जबकि रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक पहले ही बाहर हो चुके थे। जब सना ने शो जीता तो वह भावुक हो गई थीं। शो में उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी पहुंचे थे। 

सना मकबूल को लेकर कहा जाता है कि वो श्रीकांत बुरेडी (Srikanth Bureddy) को डेट कर रही हैं और जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं। श्रीकांत ने भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल के साथ एक विनिंग फोटो शेयर की है जिसमें वह शो की ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं जबकि एक्ट्रेस उनके कंधे पर हाथ रखते हुए पोज दे रही थीं। इसके साथ श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- ‘वो जीत गई’।

जब सना मकबूल ने किया था मिस्ट्री मैन का जिक्र

भले ही सना ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा दुनियावालों से छिपाकर रखा था लेकिन शो के अंदर उन्हें अक्सर एक मिस्ट्री मैन का जिक्र करते सुना गया है। उन्होंने हमेशा कहा है कि उनकी जिंदगी में कोई खास इंसान है। अब खबरें आ रही हैं कि वो खास इंसान कोई और नहीं, बल्कि श्रीकांत बुरेडी ही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, श्रीकांत BuddyLoan के फाउंडर हैं जबकि सना मकबूल इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं। 

ये भी पढ़ेंः Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन को बड़ा झटका, नहीं चला मैजिक, 16 सालों में मिली सबसे खराब ओपनिंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 08:10 IST