अपडेटेड 4 April 2024 at 21:17 IST

'जब मैं गुजराती बोलती हूं, तो...', अनुपमां में अपने किरदार पर रूपाली गांगुली ने कही बड़ी बात

Rupali Ganguly ने कहा कि अनुपमां सभी गुजरातियों के लिए समर्पित है। मैं भाषा और गुजरातियों का बहुत सम्मान करती हूं।

रूपाली गांगुली | Image: X

Actress Rupali Ganguly: पॉपुलर फैमिली ड्रामा 'अनुपमां' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा कि यह शो सभी गुजरातियों को समर्पित है।

शो में गुजराती महिला के किरदार से रूपाली ने अपने उच्चारण और बोली से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली।

रूपाली ने कहा: "शो में अनुपमा का किरदार गुजराती है और जब मैं गुजराती बोलती हूं, तो मुझे बेहद गर्व महसूस होता है। मैं भाषा और गुजरातियों का बहुत सम्मान करती हूं। गुजराती हर जगह हैं और उन्होंने दुनिया भर में अपना मजबूत आधार बनाया है।''

उन्होंने कहा, "उनके लिए बहुत सम्मान है, यही सम्मान मुझे अनुपमा के किरदार में निभाना था। 'अनुपमां' सभी गुजरातियों के लिए समर्पित है।"

यह शो बंगाली सीरीज 'श्रीमोयी' पर आधारित है। इसमें वनराज के रूप में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना भी हैं।

डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित, यह रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 April 2024 at 21:17 IST