अपडेटेड 1 May 2024 at 12:33 IST
टीवी की ‘अनुपमा’ की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली
Rupali Ganguly Joins BJP: टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है।
Rupali Ganguly Joins BJP: टीवी शो ‘अनुपमा’ से घर-घर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने राजनीति में भी कदम रख दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उन्होंने बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है। वह आज यानी 1 मई को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के अंदर आधिकारिक तौर पर शामिल हो गईं।
रुपाली ने आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने पार्टी की मेंबरशिप दिलाई है।
बीजेपी में शामिल हुईं ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली
सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली का बीजेपी में शामिल होने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पार्टी जॉइन करने से पहले अनुपमा ने मीडिया को बयान भी दिया है। उन्होंने कहा- “महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से इतने लोगों से मिलती हूं। जब मैं ये विकास का महायज्ञ देखती हूं तो लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं”।
उन्होंने आगे कहा कि वह चाहती हैं कि वह पीएम मोदी के बताए रास्ते पर चलें। रुपाली ने कहा- “मैं चाहती हूं कि मैं किसी तरह से देशसेवा में लगूं। आज जो लोग मुझे बीजेपी में शामिल कर रहे हैं, इन्हें एक दिन मुझपर गर्व होगा। आप सब लोगों का समर्थन और आशीर्वाद चाहिए कि मैं जो करूं सही करूं। अगर कभी गलत करूं तो आप सब तो हैं ही, मुझे बता दीजिएगा कि मैं गलत कर रही हूं”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 May 2024 at 12:19 IST