अपडेटेड 15 February 2024 at 18:47 IST

जुड़वा बेटियों के साथ पहली बार सैर पर निकलीं Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

Rubina Dilaik वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी बेटियों और फैमिली संग पहली बार सैर पर निकलीं। कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

Rubina Dilaik ने दिखाई बेटियों की झलक | Image: Rubina Dilaik instagram

Rubina Dilaik With Her Daughters: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भले ही कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं, लेकिन वह लाइमलाइट में बने रहना बखूबी जानती है। अक्सर ही वह अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वहीं जब से एक्ट्रेस जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं, तब से उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना रहता है। इसी बीच Rubina Dilaik ने अपनी छोटी से फैमिली के साथ कुछ फोटोज शेयर कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

प्रेग्नेंसी के समय से ही एक्ट्रेस मनोरंजन जगत से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अक्सर ही अपनी बेटियों के साथ अपनी फोटोज और वीडियो से शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी छोटी सी फैमिली के साथ सैर-सपाटे का लुत्फ उठाते नजर आ रही हैं।

बेटियों संग पहली बार सैर पर निकलीं रुबीना दिलैक देखें तस्वीरें

Rubina Dilaik पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्टेस ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपनी दोनों जुड़वा बेटियों, पति और सासू मां संग वादियों का लुत्फ उठाते नजर आ रही हैं। इन फोटोज को दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसके साथ कैप्शन भी लिखा है।

फैंस के दिल को छू रही रुबीना की फैमिली ट्रिप फोटोज

एक्ट्रेस ने ये फोटोज वैलेंटाइन डे के मौके पर ली जब वह अपने परिवार के साथ घूमने निकली। इस बात की जानकारी उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में दी है। रुबीना की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। दिलैक की ये फैमिली ट्रिप हर किसी के दिल को छू रही है।

यह भी पढ़ें… Anti-Aging Tips: बढ़ती उम्र में ऐसे करें चेहरे की देखभाल, 35 की उम्र में भी दिखेंगी 25 साल की

एक्ट्रेस ने बेटियों का रखा यूनिक नेम

Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने अपनी ट्विन्स बेबीज का नाम Edha और Jeeva रखा है। इन दोनों ही नामों के मतलब बेहद खास हैं। Edha नाम का मतलब है- पवित्र, खुशियां, ताकत और वेल्थ, जबकि एक्ट्रेस की दूसरी बेटी Jeeva के नाम का मतलब है- जिंदगी, अमर रहने वाला और जिंदा होने का एहसास देने वाला।

यह भी पढ़ें… Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 18:25 IST