अपडेटेड 6 October 2024 at 17:26 IST

रुबीना दिलैक परिवार संग पहुंचीं गोल्डन टेंपल, एक बेटी ने की पापा की नकल तो दूसरी ने जोड़े हाथ; PHOTO

Rubina Dilaik Golden Temple Visit: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पहली बार बेटियों को लेकर गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।

रुबीना दिलैक ने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए | Image: Instagram

Rubina Dilaik Golden Temple Visit: डेली सोप 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' (Shakti — Astitva Ke Ehsaas Ki) में सौम्या (Saumya) का किरदार निभाकर नेम-फेम कमाने वाली रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस जब से मां बनी हैं वह अपनी नन्ही बेटियों संग ज्यादा वक्त गुजार रही हैं। इस बीच उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो परिवार संग माथा टेकने गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं। अब उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

अभिनव शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह अपनी पत्नी रुबीना, दोनों बेटियां एधा और जीवा संग अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास खड़े नजर आ रहे हैं। कपल ने अपनी बेटियों को गोद में लिया हुआ है। जहां एक ओर हाथ जोड़े नन्ही परी पापा की नकल करने की कोशिश में लगी है तो वहीं दूसरी ओर रुबीना की लाडली हाथ जोड़े नजर आ रही है। कैप्शन में लिखा है- 'एधा और जीवा का गोल्डन टेंपल का पहला विजिट। ब्लेसेड।' अब रुबीना दिलैक की फैमिली संग तस्वीर को फैंस का ढेरों प्यार मिल रहा है।

कपल ने नवरात्रि पर किया था बेटियों का फेस रिवील

इससे पहले हाल ही में छोटे पर्दे की 'बॉस लेडी' ने अपने ट्विंस का फेस रिवील किया था। मालूम हो कि फैंस भी उनके बच्चों का चेहरा देखने के लिए बेताब थे। ऐसे में रुबीना ने नवरात्रि के पहले दिन दुनिया को बच्चों का चेहरा दिखाकर सरप्राइज दे दिया। गौरतलब है कि रुबीना और अभिनव पिछले साल 27 नवंबर को जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स बने थे। इसी कड़ी में अब करीब 11 महीने बाद कपल ने अपनी बच्चियों की झलक दिखाई है।

2018 में कपल ने रचाई थी शादी

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। 'छोटी बहू' के नाम से भी मशहूर रुबीना दिलैक ने 21 जून 2018 को अपने ड्रीम बॉय अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लिए थे। कपल ने बड़े ही धूमधाम से शादी की थी। हालांकि शादी के बाद दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए। कपल ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में खुलासा किया था कि उनका रिश्ता अमूमन टूटने की कगार पर था। उन्होंने अपने रिश्ते को सुधारने के लिए एक-दूसरे को महज 6 महीने का समय दिया। इसके बाद भी अगर सबकुछ ठीक नहीं होता तो उन्होंने तलाक तक लेने का फैसला कर लिया था।

बता दें कि बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया और अभिनव ने ही तलाक नहीं होने की बात कही थी। इसके बाद कपल ने खुशी-खुशी अपनी नन्ही बेटियों का स्वागत किया। फिलहाल कपल खुशी से बच्चों संग अपना जीवन बिता रहा है। वह अक्सर अपने खुशी भरे पलों को सोशल मीडिया के जरिये फैंस संग साझा करते रहते हैं।

रुबीना दिलैक वर्कफ्रंट

रुबीना दिलैक के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'छोटी बहू', 'शक्ति' जैसे हिट शोज में काम कर चुकी हैं। जानकारी के अनुसार इसके अलावा उन्हें राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की अपकमिंग हिंदी फिल्म 'हम तुम मकतूब' (Hum Tum Maktoob) में देखा जाएगा।

यह भी पढे़ं: अजय देवगन के फैंस का इंतजार खत्म! 'सिंघम अगेन' की ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा, नोट कर लें तारीख

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 17:23 IST