अपडेटेड 11 September 2025 at 10:49 IST
Rise And Fall बना दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो? सलमान खान के Bigg Boss को दे रहा टक्कर; दमदार कंटेस्टेंट्स बने वजह!
अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और गेम प्ले के चलते जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर इस शो की तुलना 'बिग बॉस' से की जा रही है।
Bigg Boss vs Rise And Fall: 'बिग बॉस' टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो माना जाता रहा है। इसे लेकर लोगों के बीच अलग ही दीवानगी रही है। यहां तक कि शो के ऑफ एयर होने पर लोग निराश हो जाया करते थे। दर्शकों का प्यार देखकर मेकर्स को सीजन एक्सटेंड तक करना पड़ा। लेकिन अब वक्त के साथ इस शो का चार्म खत्म सा होता जा रहा है।
ऐसे में अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और गेम प्ले के चलते जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर इस शो की तुलना 'बिग बॉस' से की जा रही है। दर्शकों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि 'राइज एंड फॉल' कंटेंट और कंटेस्टेंट के मामले में ‘बिग बॉस’ से कहीं ज्यादा बेहतर है।
'बिग बॉस' को टक्कर दे रहा 'राइज एंड फॉल'
'बिग बॉस' के इस सीजन को लेकर तो रिव्यूज काफी नेगेटिव मिल रहे हैं। नेटिजंस को इस बार न कंटेस्टेंटे्स भा रहे और न ही शो एंटरटेनिंग लग रहा। ऐसे में बिग बॉस के फीके पड़े चार्म को कड़ी टक्कर देने के लिए 'राइज एंड फॉल' शो लेकर आए हैं अशनीर ग्रोवर, जो आते ही दर्शकों के बीच छा गया है।
शो के यूनीक कॉन्सेप्ट ने खींचा ध्यान
जी हां, दर्शक अमेजन MX Player पर प्रीमियर हो रहा रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को देखना बेहद पसंद कर रहे हैं। इसमें कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। जहां पेंटहाउस में रूलर्स रहते हैं, वहीं बेसमेंट में वर्कर्स। इस शो का यूनीक कॉन्सेप्ट और इसमें शामिल मजबूत कटेस्टेंट्स शो को दमदार बना रहे हैं। यही वजह है कि ये शो सलमान खान के 'बिग बॉस' को टक्कर देता दिख रहा है।
पवन सिंह को देखना पसंद कर रहे लोग
'राइज एंड फॉल' शो में पावर स्टार पवन सिंह की मौजूदगी शो को और ज्यादा एंटरटेनिंग बना रही है। भोजपुरी एक्टर के चलते इस शो को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के कंपेरिजन में 'राइज एंड फॉल' में चुन-चुनकर कंटेस्टेंट्स लाए गए हैं। शो में इन दिनों सेंसेशन बने कई स्टार्स शामिल हैं जिनमें धनश्री, अनाया बांगर, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा हैं। इनमें से कई खिलाड़ी तो ट्रेंड भी हो रहे हैं।
बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने किया निराश?
वहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक और कुनिका सदानंद को छोड़ कोई बहुत ज्यादा बड़े नाम नहीं है। सोशल मीडिया रिव्यूज पर नजर डाली जाए तो तान्या मित्तल की वजह से लोग 'बिग बॉस' से जुड़े हुए हैं। ऐसे में यूजर्स का मानना है कि इस बार का सीजन दर्शकों को बोरियत परोस रहा है।
खैर, आने वाले दिनों में क्या कुछ होगा इस बारे में आगे पता चलेगा। वैसे आप किस शो को देखना पसंद कर रहे हैं? बताना मत भूलिएगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 10:49 IST