अपडेटेड 6 April 2024 at 23:54 IST

रीम शेख ने ट्रेडिशनल लुक में शेयर की फोटो, शायराना अंदाज में दिया कैप्शन

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किए। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देने के लिए शायरी चुनी।

रीम शेख का शायराना अंदाज | Image: IANS

Reem Shaikh: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किए। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देने के लिए शायरी चुनी।

एक्ट्रेस रीम शेख ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर किए। रीम शेख को फोटोज में पीले सलवार सूट में देखा जा सकता है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को झुमके से पूरा किया और अपने बालों को ढीली चोटी में बांधा।

एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "नजर उदास है, नजर ही आ जाओ।"

21 वर्षीय एक्ट्रेस ने मुख्य रूप से 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'तुझसे है राब्ता', 'गुल मकई', 'फना: इश्क में मरजावां' और 'तेरे इश्क में घायल' जैसे टेलीविजन शो में काम किया है। एक्ट्रेस रीम को आखिरी बार पर्दे पर 'तेरे इश्क में घायल' में देखा गया था। 

यह भी पढ़ें… UP Board Result 2024 Date: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? कहां कर सकेंगे चेक, जानिए सबकुछ

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 23:54 IST