अपडेटेड 31 August 2021 at 23:41 IST
जैस्मीन भसीन से जख्मी हुईं राखी सावंत ने कराई नाक की सर्जरी, वीडियो शेयर कर बताया दर्द
रिएलिटी शो के दौरान जैस्मीन भसीन के हाथों चोटिल होने के कारण राखी सावंत की नाक की सर्जरी हुई है। राखी ने वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया है।
एक्ट्रेस राखी सावंत अपने वीडियो के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर राखी का वायरल वीडियो धमाल मचाता है, जिसमें उनके कई अवतार दिख जाते हैं। हाल ही में राखी ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना दर्द जाहिर कर रही हैं।
बता दें, राखी सावंत ने खुलासा किया है कि वह रिएलिटी शो में जैस्मीन भसीन के हाथों जख्मी हुई थी।इस दौरान उनके नाक में दर्द हुआ था, चोटिल हुई राखी ने अपने नाक का सर्जरी कराया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
राखी सावंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी नाक पर चोट लगी है। वीडियो में जैस्मीन भसीन राखी के चेहरे पर पेंगुइन का मास्क लगाती नजर आ रही हैं। जैसे ही उसने मुखौटा हटा दिया वह अपनी नाक पकड़ते हुए दर्द से चिल्लाने लगी। हालांकि, राखी सावंत ने शो जारी रखा। उन्होंने हाल ही में अपनी नाक को ठीक करने के लिए सर्जरी करवाई थी। इस वीडियो में राखी अपने चेहरे पर कुछ क्रीम के साथ अपने डॉक्टर से बात करते देखी जा रही है। राखी ने खुलासा किया कि उनके पास शूट करने के लिए कुछ गाने हैं, जिसकी वजह से उन्होंने पहले अपनी नाक ठीक नहीं कराई। इस वीडियो पर फैंस के भी लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। कई लोग उन्हें जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
इसके अलावा राखी सावंत ने एक और डांस वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने जिम में शूट किया। इस बार राखी ने 1973 की फिल्म लोफर से आशा भोसले के लोकप्रिय ट्रैक कोई शहरी बाबू पर डांस किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "ओल्ड इज गोल्ड मुझे कम से कम 100 मिलियन व्यूज चाहिए...मुझे उम्मीद है कि आपको डांस पसंद आएगा..."
ये भी पढ़ें- शेफाली शाह ने फिल्म 'डॉक्टर जी' के लिए टीम को किया धन्यवाद, लेखक सौरभ भारत बोले- आपका प्रदर्शन जादुई
हाल ही में राखी को काटा था कुत्ता
हाल ही में राखी का एक और वीडियो सामने आया था। इसमें राखी कुत्ते से बदला लेने की बात करती नजर आई थी। बता दें कि हाल ही में राखी बिग बॉस ओटीटी के सेट पर एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची थी। इस दौरान एक वीडियो में राखी फ्रिल ड्रेस में नजर आई, उनके पीछे कुत्ते भी दिखे। राखी ने कहा कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है। इस कारण घर में ही रहना पड़ रहा है।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 31 August 2021 at 23:33 IST