अपडेटेड 16 May 2024 at 08:36 IST
तमाशा नहीं कर रही, सच में बीमार हैं राखी सांवत, हालत है नाजुक; एक्स-हस्बैंड ने किया बड़ा खुलासा
Rakhi Sawant Hospitalized: रितेश ने खुलासा किया कि राखी सांवत को सीने और पेट में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह क्रिटिकल हैं।
Rakhi Sawant Hospitalized: एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनके एक्स-हस्बैंड रितेश ने उन्हें लेकर हेल्थ अपडेट शेयर किया है। उन्होंने खुलासा किया कि राखी क्रिटिकल हैं।
आपको बता दें कि राखी सावंत की मां का कैंसर के चलते निधन हो गया था। अब खबरें आ रही हैं कि उनके गर्भाशय में ट्यूमर का पता चला है। ये बात खुद रितेश ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में बताई है।
राखी सावंत के गर्भाशय में ट्यूमर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश ने खुलासा किया है कि राखी को सीने और पेट में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर कुछ टेस्ट के बाद डॉक्टरों को राखी के गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता चला। रितेश ने यह भी खुलासा किया कि डॉक्टरों को लगता है कि राखी को कैंसर है, लेकिन वे टेस्ट रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टरों ने सर्जरी कराने के लिए कहा लेकिन वे पहले ये चेक करना चाहते हैं कि उन्हें कैंसर है या नहीं।
रितेश ने आगे ये भी कहा कि कैसे लोग इस चीज को मजाक समझ रहे हैं लेकिन राखी सावंत की तबीयत वाकई काफी खराब है। ये कोई पीआर स्टंट नहीं हैं। वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं और काफी क्रिटिकल हैं। रितेश ने लोगों से राखी की सेहत के लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा है।
‘राखी सावंत को लोग परेशान कर रहे’
उनके अलावा, राखी के भाई ने भी टेली टॉक से बातचीत में उनकी तबीयत को लेकर बयान दिया था। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे काफी लोग राखी के खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राखी के एक्स-हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी ने उनसे पैसे ले लिए और काफी लोगों को एक्ट्रेस के खिलाफ कर दिया है।
उनके मुताबिक, “अगर राखी को कुछ हुआ तो इनकी जिंदगी तो बर्बाद होगी ही और देश में राखी के जो फैंस हैं, वो सबको छोड़ेंगे नहीं। आज राखी को मीडिया, फैंस और पुलिस वालों की जरूरत है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 May 2024 at 07:35 IST