अपडेटेड 8 May 2025 at 08:37 IST
कोहली से पंगा राहुल वैद्य को पड़ा महंगा! भाईचारा दिखाते हुए चहल और क्रुणाल पांड्या ने किया कुछ ऐसा, मचा बवाल
Rahul Vaidya: राहुल वैद्य ने जबसे विराट कोहली से पंगा लिया है, उनका जीना हराम हो गया है। खबरें हैं कि चहल और क्रुणाल पांड्या ने उन्हें अनफॉलो कर दिया।
Rahul Vaidya: सिंगर राहुल वैद्य ने जबसे विराट कोहली से पंगा लिया है, सोशल मीडिया पर उनका जीना हराम हो गया है। कोहली ने तो कुछ नहीं किया, लेकिन उनके फैंस ने जरूर सिंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फिर भी राहुल बार-बार सोशल मीडिया के जरिए मामले में उंगली करते दिख रहे हैं। इस बीच, ऐसी खबरें आ रही हैं कि युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने राहुल को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है।
ये पूरी कंट्रोवर्सी शुरू हुई कोहली द्वारा एक्ट्रेस अवनीत कौर के फेन पेज की फोटो लाइक करने से जिसे क्रिकेटर ने ‘एल्गोरिदम की गलती’ बता दिया था। राहुल का कहना है कि कोहली ने उन्हें भी ब्लॉक कर दिया था, फिर उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि क्या ये भी तो एल्गोरिदम की गलती नहीं है।
विराट कोहली से पंगा राहुल वैद्य को पड़ा भारी!
राहुल वैद्य ने ट्रोल होने पर कह दिया था कि कोहली के फैंस उनसे भी ज्यादा बड़े वाले ‘जोकर’ हैं जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर गरमाया हुआ है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल के इस कमेंट से खफा होकर युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने कथित तौर पर सिंगर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों ही खिलाड़ी उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते हैं। हालांकि, ये अभी तक क्लियर नहीं है कि युजी और क्रुणाल पहले भी राहुल को फॉलो करते थे या नहीं।
अब फैंस सोशल मीडिया के जरिए युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या के इस कदम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि किंग कोहली की इन दोनों ही टीममेट्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। ऐसे में युजी और क्रुणाल ने भाईचारा दिखाते हुए राहुल वैद्य को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हटा दिया है।
राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर क्या था?
राहुल वैद्य ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे कोहली ने उन्हें ब्लॉक नहीं किया होगा, इंस्टाग्राम ने ही उनसे कहा होगा कि मैं आपकी तरफ से राहुल को ब्लॉक कर देती हूं।
बिग बॉस फेम राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि कैसे आज के बाद हो सकता है कि एल्गोरिदम राहुल के अकाउंट से बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दें। ऐसा हुआ तो लड़कियों को इस बारे में पीआर नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सिंगर की नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम की गलती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 08:37 IST