अपडेटेड 4 April 2024 at 23:38 IST
हैदराबाद में तीसरे घर की मालकिन बनीं एक्ट्रेस राशि खन्ना, गृहप्रवेश की तस्वीरें की शेयर
Raashi Khanna ने पहले हैदराबाद में दो घर खरीदे थे, एक 2015 में और दूसरा 2017 में।
Raashi Khanna New House: एक्ट्रेस राशि खन्ना ने हैदराबाद में अपना तीसरा घर खरीदा है। उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'योद्धा' के लिए काफी पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है।
एक्ट्रेस अपने परिवार और दोस्तों के साथ गृहप्रवेश समारोह के लिए हैदराबाद गई।
तस्वीरों में एक्ट्रेस को इंडियन आउटफिट में गृहप्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ उनकी मां और उनके कुछ करीबी रिश्तेदार भी हैं। उन्होंने पहले हैदराबाद में दो घर खरीदे थे, एक 2015 में और दूसरा 2017 में।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज के लिए तैयारी कर रही है, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।
फिल्म का टीजर, जो हाल ही में जारी किया गया था, गोधरा ट्रेन त्रासदी के पीछे क्या हुआ, इसकी झलक पेश करता है।
टीजर में विक्रांत एक खोजी पत्रकार के किरदार में नजर आ रहे हैं।
रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी।
एक्ट्रेस के पास तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' और तेलुगु फिल्म 'तेलुसु कड़ा' भी है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 April 2024 at 21:27 IST