अपडेटेड 18 October 2023 at 18:27 IST
जब प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक को दुआएं देने पहुंचीं किन्नर... कपल की उतारी नजर; यूं दिया आशीर्वाद, VIDEO
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को हाल ही में किन्नर समुदाय से उनके घर पहुंचे दोस्तों अपना आशीर्वाद दिया।
Special Guests Met Rubina Dilaik: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है। 'शक्ति' स्टार के पति अभिनव शुक्ला भी इस समय पत्नी का खास ख्याल रख रहे हैं। अब इतने बड़े खुशी के पल पर किन्नर समाज से 'रूबी' के दोस्त उनके घर आशीर्वाद देने पहुंचे।
खबर में आगे पढ़ें...
- रुबीना दिलैक के घर पहुंचीं किन्नर
- किन्नर अनु ने दी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को दुआएं
- कपल को आशीर्वाद देकर उतारी नजर
जी हां, जैसे ही किन्नर समुदाय को एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की खबर मालूम हुई, वो बिना देरी करे 'सौम्या' पर अपना आशीर्वाद लुटाने चले आए। किन्नर समुदाय की ओर से उनके दोस्त उनकी लाइफ के लिए बेस्ट विशेज लेकर आए। इस दौरान उन्होंने रुबीना और उनके पति अभिनव की नजर भी उतारी। साथ ही आने वाले नन्हे मेहमान के लिए कपल को दुआएं और बधाई दी।
(PC: @Rubinadilaik/YT)
'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' से बटोरी पॉपुलैरिटी
मालूम हो कि रुबीना दिलैक ने टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' में थर्ड जेंडर का रोल अदा किया था। इसमें उन्होंने किन्नर बनकर सौम्या का किरदार निभा कर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की। सीरियल के दौरान ही किन्नर समुदाय के लोगों से उनकी दोस्ती हुई जो आज भी बरकरार है। रुबीना के शेयर किए गए ब्लॉग में एक्ट्रेस के लिए उनका अटूट प्यार साफ झलक रहा है। वीडियो में अनु (किन्नर समाज) को कहते हुए भी सुना जा सकता है कि जब से रुबीना ने किन्नर का रोल प्ले किया और उनके जीवन को लोगों के सामने लेकर आईं तभी से उन्हें किन्नर समुदाय बहुत मानने लगे हैं। यही वजह है कि उन्हें ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी में खूब पसंद किया जाता है।
रुबीना ने परोसा पूरी, सब्जी और हलवा
बता दें कि ब्लॉग में देखा जा सकता है कि रुबीना दिलैक ने अपनी किन्नर दोस्तों को प्यार से खाना खिलाया। खाने में उन्होंने पूरी, सब्जी और हलवा परोसा। अनु ने बताया कि उन्हें रुबीना से मिलना अच्छा लगता है और वो अक्सर उनसे मिलने आती रहती हैं।
बीते महीने कपल ने की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस
रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बीते महीने यानी की 16 सितंबर को प्रेग्नेंसी की खबर फैंस संग शेयर की थी। इसके बाद से ही एक्ट्रेस हर अपडेट फैंस और अपने फॉलोअर्स संग साझा कर रही हैं। कई खूबसूरत तस्वीरों के जरिये वो अपने बेशकीमती लम्हों को जाहिर कर रही हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 October 2023 at 18:27 IST
