अपडेटेड 8 November 2024 at 12:00 IST

Splitsvilla फेम एक्टर नितिन चौहान ने 35 की उम्र में किया सुसाइड? को-स्टार के पोस्ट से मची खलबली

Nitin Chauhaan Death: एक्टर नितिन चौहान की गुरुवार यानि 7 नवंबर को मौत हो गई है। उनका शव मुंबई में पाया गया। उनकी उम्र केवल 35 साल थी।

नितिन चौहान का हुआ निधन | Image: X

Nitin Chauhaan Death: एक्टर नितिन चौहान की गुरुवार यानि 7 नवंबर को मौत हो गई है। उनका शव मुंबई में पाया गया। उनकी उम्र केवल 35 साल थी। नितिन चौहान को रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद लोकप्रियता मिली थी।

नितिन चौहान की मौत की खबर की पुष्टि सुदीप साहिर ने भी सोशल मीडिया के जरिए कर दी है जो शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में उनके को-स्टार्स थे। हालांकि, एक्टर की मौत कहां और कैसे हुई, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच, ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता कथित तौर पर अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं।

‘स्प्लिट्सविला 5’ फेम नितिन चौहान का हुआ निधन 

नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। भले ही उनकी मौत के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उनके दोस्तों द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि एक्टर ने कथित तौर पर सुसाइड किया था। 

नितिन चौहान की दोस्त ने दिया सुसाइड का हिंट

नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। जहां सुदीप ने नितिन चौहान की फोटो शेयर करते हुए ‘शांति से रहो दोस्त’ लिखा, वहीं विभूति ठाकुर ने सुसाइड का हिंट दिया है। उन्होंने नितिन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- “रेस्ट इन पीस डीयर। बहुत हैरान और परेशान हूं। काश आप में हर मुश्किल को सहने की ताकत होती। काश आप अपनी बॉडी की तरह मेंटली स्ट्रॉन्ग भी होते”। 

नितिन चौहान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे जो एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए। उन्हें आखिरी बार 2022 में सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में देखा गया था। 

ये भी पढ़ेंः Matthew Perry: जिस घर में Friends स्टार ने तोड़ा दम, उसे अब भारतीय प्रोड्यूसर ने खरीदा, करवाई पूजा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 10:32 IST