अपडेटेड 3 June 2024 at 10:22 IST

दलजीत को किया 'चीट', शादी को नहीं किया स्वीकार, अब बोले निखिल- गलती हो जाती है, तो क्या हुआ...

Dalljiet Kaur Nikhil Patel: दलजीत कौर के दूसरे पति निखिल पटेल ने बेवफाई के आरोपों के बीच गलतियों से मूव ऑन करने को लेकर पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है।

दलजीत कौर और निखिल पटेल | Image: instagram

Dalljiet Kaur Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके दूसरे पति निखिल पटेल लगातार सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। दलजीत ने प्यार को दोबारा मौका देते हुए पिछले साल ही निखिल से शादी की थी और बेटे जेडन को लेकर केन्या शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, अब वह लौट आई हैं और निखिल पर बेवफाई के आरोप लगाए हैं। अब इस पूरे विवाद के बीच निखिल ने गलतियां करने को लेकर एक पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दलजीत ने सोशल मीडिया के जरिए हिंट दिया था कि कैसे शादी के बाद भी निखिल पटेल किसी और को डेट कर रहे हैं। और तो और, दलजीत ने ये भी दावा किया है कि निखिल ने इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया था।

दलजीत कौर के दूसरे पति निखिल पटेल का वायरल पोस्ट

दलजीत कौर के आरोपों के बीच निखिल पटेल ने भी एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दोनों ने भारत में केवल एक सेरेमनी की थी लेकिन शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर नहीं किया था। निखिल ने कहा कि लीगली दोनों की शादी हुई ही नहीं है। इसके बाद दलजीत ने दुल्हन के लिबास में अपना एक वीडियो शेयर किया। अब निखिल का एक रीसेंट पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

निखिल ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में गलतियां करने और उनसे सबक लेने के ऊपर बात की है। उन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के आरोपों के बीच एक पोस्ट शेयर किया है जिसपर लिखा है- "एक कदम उठाने के लिए डरकर बैठने से बेहतर है कि कूद पड़ें और गलती करें"। इसे शेयर करते हुए निखिल ने कैप्शन में लिखा- 100% मैं तो ऐसे ही करता हूं। गलती करो, कोई बात नहीं। सबक सीखो और आगे बढ़ो।

दलजीत कौर को फिर मिला प्यार में धोखा

दलजीत लगभग 6-7 महीने से भारत में रह रही हैं लेकिन उन्होंने अपने सेपरेशन को लेकर कभी कुछ नहीं कहा था। फिर निखिल ने जिम से स्टोरी शेयर करते हुए किसी SN का जिक्र किया जिसे देखने के बाद दलजीत के सब्र का बांध टूट पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि कैसे निखिल ने उन्हें चीट किया है। उसके बाद एक पोस्ट भी किया जिसमें लिखा था कि निखिल ने इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया है। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः पति ने दिया धोखा, शादी मानने से किया इनकार! अब दलजीत ने दुल्हन के लिबास में शेयर किया वीडियो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 07:40 IST