अपडेटेड 7 July 2025 at 17:31 IST

‘इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया था, हर दिन सेट पर…’; TMKOC की ‘सोनू’ उर्फ निधि भानुशाली ने 7 साल बाद क्यों छोड़ा शो? किया बड़ा खुलासा

Nidhi Bhanushali of TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 'सोनू भिड़े' के रोल के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने शो छोड़ने को लेकर बात की है।

Nidhi Bhanushali of TMKOC | Image: instagram

Nidhi Bhanushali of TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में 'सोनू भिड़े' के किरदार से घर-घर लोकप्रिय होने वाली निधि भानुशाली ने शो छोड़ने को लेकर बात की है। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शो जॉइन किया था लेकिन सात सालों तक सोनू का रोल करने के बाद उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया।

अब सालों बाद निधि भानुशाली ने खुलासा किया है कि उन्होंने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को क्यों छोड़ा। उन्होंने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया था।

निधि भानुशाली ने क्यों छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’?

निधि ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि सात साल तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में काम करने से उनकी मानसिक सेहत पर बहुत असर पड़ा। उनके मुताबिक, “मुझे सबसे बड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन तब महसूस हुआ जब मैं 7 साल तक TMKOC में काम कर रही थी और यह एक ही रूटीन था। शुरुआत में तो मुझे बहुत मजा आया क्योंकि मैं बहुत कुछ सीख रही थी लेकिन जब ये एक रूटीन बन गया, तो मुझे एहसास नहीं हुआ कि मेरे दिमाग पर बहुत दबाव था। यह बहुत भारी था”। 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “जब आप भागते रहते हो और आपको लगता है कि सांस लेने के लिए अब रुकने की जरूरत है। तभी मैंने सब कुछ छोड़ने और एक लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया”।

निधि भानुशाली कैसे बनीं ‘सोनू भिड़े’?

उसी इंटरव्यू में निधि ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए अपने पहले ऑडिशन को याद किया। उन्होंने बताया कि एक्टिंग का फैसला उन्होंने अचानक लिया और जिस दिन TMKOC के लिए ऑडिशन दिया, उस दिन उनके और भी ऑडिशन थे। वो पहले कोई लंबा प्रोजेक्ट नहीं करना चाहती थीं लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है तो वो राजी हो गईं।

ये भी पढ़ेंः Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 सालों में कितनी बदली तुलसी? सेट से सामने आया स्मृति ईरानी का पहला लुक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 17:31 IST