अपडेटेड 5 October 2021 at 21:47 IST

'नट्टू काका' के निधन के बाद राज अनादकट हुए इमोशनल, दिखाई साथ की आखिरी तस्वीर

फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अभिनेता घनश्याम नायक के निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में अभी भी शोक की लहर है। इस दौरान 'टप्पू' राज अनादकट ने तस्वीर शेयर कर श्रद्धांजलि दी है।

Follow :  
×

Share


Image: Insta-Raj_Anadkat | Image: self

फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak ) के निधन के खबर मिलने के बाद से ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है अभी भी है। इस खबर के बाद कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस बीच इस शो  में 'टप्पू' के किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) ने उन्हें याद किया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर उनसे आखिरी मुलाकात के बारे में बताया। इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को पढ़कर कई लोग इमोशनल भी हो रहे हैं।

फेमस टीवी एक्टर राज अनादकत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें वह घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) मेकअप रूम में साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सेल्फी भी ली है, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि” मैं और काका मेकअप कर रहे थे और वह लंबे समय बाद सेट पर आए थे।

इस दौरान उन्होंने कमरे में आते कहा 'आव बेटा केम छे' इसके बाद मैंने उनका आशीर्वाद लिया। इतने दिनों के बाद सेट पर वापस आकर वह बहुत खुश थे। उन्होंने मुझसे मेरे परिवार के बारे में पूछा और कहा 'सरस, भगवान बधानु भालु करे'।  साथ ही बताया कि 'इतनी उम्र में उनकी मेहनत और लगन देख दूसरे लोग सिखते थे। उन्होंने यह भी बताया कि ”शो से पहले मेकअप करना बहुत पसंद था”।

ये भी पढ़ें-कौन बनेगा करोड़पति: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने कहा- 'मुझे आपकी बहू से जलन होती है', देखें महानायक का रिएक्शन

मुनमुन दत्ता ने भी दी श्रद्धांजलि

इस दौरान घनश्याम नायक की को-स्टार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी उन्हें याद करते हुए इमोशनल हुईं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट लिख कर पोस्ट शेयर किया है। बता दें इस शो में मुनमुन दत्ता, बबीता की भूमिका निभाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट अपलोड किया है। उन्होंने घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak ) के साथ की तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस भी भावुक हो कर कमेंट्स कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह तस्वीर तब की है, जब मैं उनसे आखिरी बार मिली थी। 

ये भी पढ़ें- सालों बाद फिर एक दूजे के हुए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, बंगाली रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 5 October 2021 at 21:46 IST