अपडेटेड 1 March 2024 at 21:28 IST

Prachanda Ashoka में आने वाला है नया ट्विस्ट, सामने आया शो का प्रोमो वीडियो

Prachanda Ashoka में एक नया मोड़ आने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है।

शो में आने वाला है नया ट्विस्ट | Image: IANS

Prachanda Ashoka Promo Video: शो 'प्रचंड अशोक' में एक नया मोड़ आने वाला है। शो के आगामी एपिसोड में सुसीमा (आरुष श्रीवास्तव) अपने सैनिकों को अशोक (अदनान खान) को पैरों में पत्थर बांधकर नदी में फेंकने का निर्देश देते हैं।

बाद में अशोक को होश आता है और वह तहखाने का रास्ता ढूंढता है, जहां आनंदी को रखा जाता है।

राजकुमारी कौरवकी (मल्लिका सिंह) अपने घर में तैयार हो रही हैं। भद्रक (अंकित भाटिया) वहां पहुंचता है, जहां आनंदी है और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर देता है। ठीक समय पर अशोक पहुंच जाता है और उसे बचा लेता है।

वह भद्रक को तब तक पीटता है, जब तक वह लहूलुहान नहीं हो जाता है।

ऐतिहासिक प्रेम गाथा 'प्रचंड अशोक' रात 10 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 21:28 IST