अपडेटेड 29 March 2024 at 22:49 IST
Bhagya Lakshmi में नया ट्विस्ट, मायरा मिश्रा 'पू' से बनी 'पार्वती', एक्ट्रेस ने लुक का किया खुलासा
भाग्य लक्ष्मी में 7 साल का लीप आया। जिससे एक्ट्रेस मायरा मिश्रा काफी खुश हैं। उन्हें एक नए अवतार में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिल रहा है।
Bhagya Lakshmi Myra Mishra: जी टीवी पर प्रसारित शो 'भाग्य लक्ष्मी' में सात साल का लीप आया है, जिससे एक्ट्रेस मायरा मिश्रा काफी खुश हैं। उन्हें एक बिल्कुल नए अवतार में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिल रहा है। इस नए लुक में वह साड़ी, बिंदी और बालों का जूड़ा बनाकर तैयार होती हुई नजर आएंगी।
मायरा ने कहा, ''जब से मैं शो में शामिल हुई हूं, तब से मैं मॉडर्न और डिजाइनर आउटफिट पहन रही हूं। इसलिए मुझे खुशी है कि इस लीप के साथ, मुझे अब एक बिल्कुल नए अवतार में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिल रहा है।'' एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए यह ''पू बनी पार्वती'' जैसा है।
एक्ट्रेस ने कहा, ''साड़ी पहनना मलिष्का के लिए अहम बदलाव है, जैसे- पू बनी पार्वती। मुझे हमेशा लगता है कि साड़ी लुक बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। और आम तौर पर, हमें इसे रोजाना पहनने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन मेरे लुक में बदलाव के साथ, मुझे इसका एक्सपीरियंस भी होगा।''
मायरा ने अपनी क्रिएटिविटी टीम को श्रेय देते बुए कहा कि टीम के लोग बेहद मददगार हैं। "उनकी मदद से, हमने कई शानदार लुक डिजाइन किए हैं जिन्हें मैं दर्शकों द्वारा स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं कर सकती।"
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 29 March 2024 at 19:19 IST