अपडेटेड 29 December 2025 at 20:23 IST
Naagin 7: 'नागिन 7' में आए महाट्विस्ट, नागकुल की रानी आईं सामने और ड्रैगन से शुरू हुई जंग
Naagin 7 Twists: शो 'नागिन 7' शुरू हो चुका है। इसके आने वाले एपिसोड्स में महाट्विस्ट्स आने वाले हैं। नागकुल की रानी सामने आएंगी। इसके साथ ही उसकी लड़ाई ड्रैगन के साथ शुरू होगी।
Naagin 7 Twists: टीवी का पॉपुलर सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' धीरे-धीरे अपने असली रंग में नजर आ रहा है। दूसरे ही एपिसोड में मेकर्स ने कहानी को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसने आगे आने वाले एपिसोड्स के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है। नागकुल की रानी का सामने आना और ड्रैगन के साथ महायुद्ध की आहट ने साफ कर दिया है कि आगे कहानी और भी रोमांचक होने वाली है। आइए आपको बताते हैं शो में आने वाले महाट्विस्ट्स
आर्यमन ने अनंता को किया नजरअंदाज
एपिसोड की शुरुआत आर्यमन की पार्टी से होती है। अनंता उससे अवॉर्ड फंक्शन के लिए कपड़ों और असिस्टेंट की जरूरत को लेकर बात करने की कोशिश करती है, लेकिन आर्यमन उसे पूरी तरह इग्नोर कर देता है। इसी बीच अनंता और अर्जुन के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं। दूसरी तरफ, पुरवी और आर्यमन की मुलाकात होती है, जहां दोनों के बीच अजीब सा तनाव देखने को मिला है। उनके बीच किसी पुराने या अनकहे रिश्ते की ओर इशारा करता है।
जूनियर नागिन की धमाकेदार एंट्री
अर्जुन के कहने पर आर्यमन एक असिस्टेंट रखने के लिए राजी हो जाता है। अनंता खुशी के साथ पुरवी को ये खुशखबरी देती है कि उसे नौकरी मिल गई है। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकती। कुछ गुंडे दोनों पर हमला कर देते हैं। अनंता का अपहरण करने की कोशिश होती है और पुरवी को थप्पड़ तक सहना पड़ता है। तभी एक जूनियर नागिन अपनी सर्प शक्ति के साथ एंट्री करती है और गुंडों को खदेड़ देती है।
नागकुल की रानी का ऐलान
हमले के बाद पुरवी को होश आता है और वह बेहोश पड़ी अनंता को देखकर टूट जाती है। तभी मंदिर की घंटियों की आवाज उसे अपनी ओर खींच लेती है। किसी अनदेखी शक्ति के प्रभाव में वह बेहोश हो जाती है और एक सांप उसकी रक्षा करता है। इसी दौरान उत्तरा नागिन यह घोषणा करती है कि नागकुल की रानी का शो में आगमन हो चुका है।
पहली बार नागिन बनी पुरवी
रात में चांदनी के असर से पुरवी को काफी दर्द के साथ दिखाया गया है। वह पहली बार नागिन में तब्दील हो जाती हैं। अगली सुबह वह दर्द के बावजूद काम पर जाने का फैसला करती है। ऑफिस में नई जिम्मेदारियां उसे डराती हैं, लेकिन इससे भी बड़ा खतरा तब सामने आता है, जब आर्यमन के पिता परमीत यह खुलासा करते हैं कि उन्होंने नागिन की वापसी की आशंका के चलते पहले ही ड्रैगन को बुला लिया है। उनका मानना है कि नागिन ड्रैगन को हरा नहीं सकती।
आने वाले एपिसोड में होगा महायुद्ध
अब कहानी उस मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां नागिन और ड्रैगन के बीच भयंकर टकराव तय माना जा रहा है। नागकुल की रानी बनने के बाद पुरवी इस चुनौती का सामना कैसे करेगी, यही आने वाले एपिसोड्स का सबसे बड़ा सस्पेंस होने वाला है। आने वाले एपिसोड्स के प्रोमो अभी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 20:23 IST