अपडेटेड 28 April 2024 at 23:35 IST
मनीषा रानी ने 'आपकी नजरों ने समझा' पर बनाई रील, मिनटों में हो गई वायरल
Manisha Rani ने अपने पुराने गानों को लेकर अपना प्रेम जाहिर किया। वह एवरग्रीन सॉन्ग 'आपकी नजरों ने समझा' गुनगुनाती नजर आईं।
Manisha Rani Video: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की पूर्व प्रतियोगी मनीषा रानी ने अपने नवीनतम वीडियो में पुराने गानों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया। मनीषा एवरग्रीन सॉन्ग 'आपकी नजरों ने समझा' गुनगुनाती नजर आईं।
मनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह वेलवेट के काले ब्लाउज के साथ नीली ओम्ब्रे-शेड वाली साड़ी पहने हुई थीं।
'झलक दिखला जा 11' की विजेता ने गाने की कुछ पंक्तियों पर लिप-सिंक की। यह गाना मूल रूप से माला सिन्हा और धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था। मनीषा ने इसे कैप्शन दिया, "पुराने गाने मेरे पसंदीदा हैं।"
दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर द्वारा गाया गया 'आपकी नजरों ने समझा' 1962 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म 'अनपढ़' से है।
ट्रैक के बोल राजा मेहदी अली खान द्वारा लिखे गए हैं, और रचना मदन मोहन की है।
बिहार के मुंगेर की रहने वाली मनीषा ने 2015 में 'डांस इंडिया डांस' सीजन 5 से शोबिज में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह 2020 के शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में एक छोटी भूमिका में दिखाई दीं।
मनीषा ने 2023 में 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' से सुर्खियां बटोरीं, जहां एल्विश यादव को विजेता घोषित किया गया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 April 2024 at 23:35 IST