अपडेटेड 9 March 2024 at 13:18 IST

Nitish Bharadwaj: बेटियों के लिए तड़प रहे ‘कृष्णा’, बोले- वो मुझे पापा नहीं कहती, उन्हें घिन आती है…

Nitish Bharadwaj: महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज ने बताया कि कैसे उनकी 11 साल की जुड़वां बेटियां उन्हें पिता भी कहना पसंद नहीं करतीं और उनसे नफरत करने लगी हैं।

नीतीश भारद्वाज | Image: instagram

Nitish Bharadwaj: बीआर चोपड़ा के आइकॉनिक शो ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का रोल करने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी स्मिता गाटे के खिलाफ उनकी बेटियों को उनसे अलग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। अब एक्टर ने हाल ही में इस पूरे विवाद पर रिएक्ट किया।

नीतीश भारद्वाज ने हाल ही में टेली टॉक इंडिया के साथ बातचीत में अपनी निजी जिंदगी में चल रही उथल पुथल को लेकर कई बड़े दावे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी 11 साल की जुड़वां बेटियां उन्हें पिता भी कहना पसंद नहीं करतीं और उनसे नफरत करने लगी हैं।

महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज ने की निजी जिंदगी पर बात

नीतीश भारद्वाज ने कहा- “इस शादी में मुझे हर तरह के अत्यधिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है और अब भी माता-पिता के अलग होने के कारण, मेरे दोनों बच्चों को मुझसे दूर किया जा रहा है। अगर मैं आपको केवल वो दो लाइन बताऊं जो मेरी 11 साल की बेटियों ने मुझसे कही थीं कि, ‘पापा, हमें आपको अपना पिता कहने से घिन आती है’, यह एक बेटी ने मुझसे कहा। सबकुछ करने के बाद भी बच्चा ऐसा क्यों कह रहा है?”

एक्टर ने आगे अपनी पूर्व पत्नी स्मिता गाटे के उन आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह उनसे गैरकानूनी तरीके से पैसे मांग रहे थे। नीतीश ने दावा किया कि उन्होंने केवल उतने ही पैसे मांगे हैं जितने उनसे ठगे गए हैं।  

‘मैं अपने बच्चों की लड़ाई लड़ रहा हूं’

उनके मुताबिक, “यह झूठ है कि मैं पैसे मांग रहा हूं। मैं अपना पैसा मांग रहा हूं जिसे धोखाधड़ी से लिया गया था। मेरे साथ धोखा हुआ है इसलिए आज मैं अपने बच्चों की लड़ाई लड़ रहा हूं। मुझे नहीं पता कि मैं किसी अन्य महिला के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं। शादी पर मुझे यकीन है, ये एक ऐसी चीज है जो मेरे लिए काफी स्पेशल होती है। मैंने अपने पैरेंट्स की शादी के साथ साथ कई सफल शादियां देखी हैं”।

गौरतलब है कि एक्टर ने स्मिता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी जुड़वां बेटियों को अगवा कर लिया है और वे अपने पिता से उन्हें मिलने नहीं दे रही हैं। नीतीश अपनी बेटियों से मिलना चाहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ IAS ऑफिसर स्मिता का ऐसा कहना है कि एक्टर उनकी छवि खराब करने के लिए ये झूठे आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि वह बाप-बेटियों के बीच का कनेक्शन तोड़ने की कोशिश कर रही हैं और कहा कि वे तीनों नियमित रूप से ईमेल और फोन कॉल पर बातचीत करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Radhika Merchant ने गुजराती में दी रणवीर-दीपिका को प्रेग्नेंसी की बधाई, एक्टर ने जोड़े हाथ | VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 08:58 IST