अपडेटेड 2 November 2025 at 16:33 IST

Laughter Chefs Season 3 Promo: शो में होगा तगड़ा कॉमेडी बैटल, जन्नत जुबैर की वापसी के साथ नए चेहरे भी तैयार

Laughter Chefs Season 3 Promo: शो 'लाफ्टर शेफ्स' का तीसरा सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस सीजन में पुराने चेहरों के साथ कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

Follow :  
×

Share


Laughter Chefs Season 3 Promo | Image: Instagram

Laughter Chefs Season 3 Promo: टीवी का सुपरहिट कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' एक बार फिर से लौट रहा है। इस बार शो का तीसरा सीजन होने वाला है, जिसका प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है। इस सीजन में दर्शकों को उनके कुछ पुराने फेवरेट्स और नए चेहरों के तगड़े कॉम्बिनेशन देखने को मिलेंगे। भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी एक बार फिर से अपनी पुरानी जादूगरी दिखाने के लिए तैयार हैं।

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का प्रोमो रिलीज

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के प्रोमो की शुरुआत भारती सिंह के मस्तीभरे अंदाज से होती है। इसके बाद कृष्णा अभिषेक और अली गोनी की एंट्री होती है, जो हवा में लटके नजर आते हैं। कृष्णा कहते हैं कि इस बार वे अपनी खुद की टीम बनाएंगे, वहीं एल्विश यादव और करण कुंद्रा दावा करते हैं कि वो दोनों पिछले सीजन के विनर रह चुके हैं, तो टीम बनाने का अधिकार उन्ही को मिलेगा।

 

जन्नत जुबैर की वापसी

फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि सीजन 1 की चुलबुली कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर भी इस सीजन में वापसी कर रही हैं। प्रोमो में वह कहती नजर आती हैं, 'मैं वापस आ गई हूं और इस बार भी कृष्णा की टीम में रहूंगी।'
इसके साथ ही इस बार शो में कई नए चेहरे भी एंट्री लेने जा रहे हैं। विवियन डिसेना, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, देबीना बनर्जी और तेजस्वी प्रकाश जैसे सितारे इस सीजन में नजर आएंगे। वहीं, पुराने चेहरों के साथ मिलकर ये सीजन और भी एंटरटेनिंग बनने वाला है।

दो टीमों में होगा जबरदस्त मुकाबला

प्रोमो में कश्मीरा शाह, शेफ हरपाल सिंह सोखी के साथ बाइक पर एंट्री करती हैं नजर आईं, जिसे देखकर कृष्णा हैरान रह जाते हैं। प्रोमो से ये तो साफ हो गया है कि इस बार दो टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। 22 नवंबर 2025 से हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स चैनल पर इस शो को देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: जय भानुशाली से तलाक के लिए माही विज ने मांगी 5 करोड़ एलिमनी? बताया सच

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 16:33 IST