अपडेटेड 3 April 2025 at 22:13 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 25 सालों बाद फिर लौट रहे तुलसी-मिहिर? स्मृति ईरानी आदर्श बहू बन फिर बिखेरेंगी जादू?
छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर अपडेट सामने आया है। बज है कि यह सीरियल 25 सालों बाद फिर से लौट रहा है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: साल 2000 में स्टार प्लस पर आए शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बेहद सुपरहिट हुआ था। इसने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। इस सीरियल के हर किरदार खूब पॉपुलर हुए थे। खासकर आइकॉनिक जोड़ी तुलसी और मिहिर के किरदार पर तो लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था। अब बज है कि यह सीरियल 25 सालों बाद फिर से लौट रहा है।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल का क्रेज एक जमाने में इस कदर था कि इसकी कहानी हर घर में गूंजती थी। शाम होते ही लोग टीवी के आगे डेरा जमाकर इंतजार में बैठ जाते थे। इसे दर्शकों का इतना प्यार मिला कि ये सीरियल टीवी पर आठ सालों तक चला। अब लंबे समय बाद इस सीरियल से जुड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि एकता कपूर का ये शो वापसी करने जा रहा है। शो के रिप्राइज वर्जन में स्मृति ईरानी एक बार फिर नजर आ सकती हैं।
फिर लौटेगी आइकॉनिक जोड़ी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर सीरियल को नए दौर के हिसाब से बनाने जा रही हैं। खास बात ये है कि इसमें ओरिजनल कास्ट की वापसी होगी। इसका मतलब है कि तुलसी और मिहिर के किरदार में इस बार भी स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ही देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि ये एक लिमिटेड सीरीज होगी जिस पर जोरों-शोरों से काम चल रहा है। इसके अलावा स्मृति ईरानी भी अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपने किरदार पर काम करना भी शुरू कर दिया है। मेकर्स ओपनिंग सीन को बिल्कुल वैसे ही शूट करना चाह रहे हैं जैसे ओरिजनल सीरियल में था। यानि लोकेशन और वेलकम सीन बिल्कुल पहले की तरह ही रखने की प्लानिंग है।
कब होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट?
खबरों की मानें तो एकता कपूर अपने सीरियल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जून 2025 में कर सकती हैं। फिलहाल सीरियल की कास्टिंग को फाइनल करने पर फोकस किया जा रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि साल 2000 में जिस दिन शो का फर्स्ट एपिसोड आया था उसी दिन यानि 3 जुलाई 2025 को इसका पहला एपिसोड टेलिकास्ट किया जा सकता है।
मिहिर के किरदार की वापसी होगी दिलचस्प क्योंकि…
वहीं अमर उपाध्याय (मिहिर) के किरदार की बात की जाए तो सीरियल में उनकी मौत दिखाई जा चुकी है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शो में कैसे उनकी वापसी होती है। बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 3 जुलाई 2000 में शुरू हुआ था, जो 6 नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर चला। आठ सालों तक दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले शो को लेकर मिले अपडेट के बाद फैंस का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 22:11 IST