अपडेटेड 30 July 2025 at 13:43 IST
पर्दे पर फिर लौटा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', दर्शकों पर तुलसी-मिहिर का जादू अब भी सिर चढ़ कर बोल रहा, क्यों रोने लगे फैंस, VIDEO
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 का पहला एपिसोड बीते दिन टेलीकास्ट हुआ। स्मृति ईरानी को सालों बाद फिर उसी भूमिका में देख लोग इमोशनल हो गए।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: एकता कपूर का सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' लंबे इंतजार के बाद 29 जुलाई को स्टारप्लस पर टेलीकास्ट हुआ। शो को लेकर पहले ही दर्शक इतने एक्साइटेड थे कि टाइम से पहले ही टीवी स्क्रीन से चिपक गए। पहले एपिसोड के टीवी पर आते ही लोग खुशी से उछल पड़े। अब ये लोगों को पसंद आया या नहीं, इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिव्यू दिया है।
तुलसी के किरदार से घर-घर फेमस हुईं स्मृति ईरानी सालों बाद फिर लौटीं। उन्हें उसी भूमिका में एक बार फिर देख लोग इमोशनल हो गए। एक एक्स यूजर ने एक्स पर शो का एक सीन शेयर किया और बताया कि वो कितने भावुक हो गए थे। इस छोटे से ट्रैक के साथ उनकी कई सारी यादें जुड़ी हैं।
सोशल मीडिया पर कैसा रहा रिव्यू?
एक यूजर ने लिखा, 'मैं एक छोटे बच्चे की तरह रो रहा था। इस छोटे से ट्रैक के साथ कई सारी यादें जुड़ी हैं। खासकर आइकॉनिक सास-बहू की जोड़ी में सविता और तुलसी... फैमिली वैल्यूज और बैकग्राउंड म्यूजिक।'
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बहुत पसंद आया! अरारा क्वीन दक्षा, स्मृति ईरानी अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में। छोटी-छोटी बारीकियां जैसे तुलसी खुद को लेकर सतर्क हो जाती हैं और हमारे पास दीया बुझने वाला ड्रामा भी है, राम राम जय राजा राम को भी नहीं भूलना चाहिए। मजा आ गया।’
एक और यूजर ने लिखा, 'करण-नंदिनी और तुलसी। बा और सविता आंटी आपकी बहुत याद आ रही है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एवरग्रीन करण और नंदिनी। आह... आज भी दोनों साथ में कितने खूबसूरत लगते हैं। करण और तुलसी का रिश्ता कभी कितना अनमोल हुआ करता था।’
वहीं एक यूजर का ये कहना रहा, 'शो को दोबारा देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।'
एक ने कहा, ‘भाई, सिर्फ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ही मुझे दोबारा itv देखने पर मजबूर कर सकती है। सालों बाद परिवार के साथ इसे देखा और पुरानी यादें ताजा हो गईं।’
तुलसी-मिहिर की जोड़ी ने फिर बिखेरा जादू?
बता दें कि सालों बाद एक बार फिर तुलसी-मिहिर की जोड़ी दर्शकों को वही 90 के दशक के दौर में वापस ले जा रहा है। यही जोड़ी फिर से लोगों के दिलों पर जादू बिखेरती दिख रही है। पुरानी और नई पीढ़ी को शो से जोड़ने की एकता कपूर की कोशिश पूरी होती नजर आ रही है। कुल मिलाकर शो का पहला एपिसोड दर्शकों के रिव्यू के मुताबिक अच्छा रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 13:39 IST