अपडेटेड 9 August 2025 at 12:18 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में हीरे की चोरी से मचा हंगामा, तुलसी ने उठाया बड़ा कदम

टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए एपिसोड में परी की सगाई होती है। इस दौरान हीरे के हार के गायब होने पर अजय की मां काफी ड्रामा करती है और मुन्नी की तलाशी लेने को कहती है। वहीं तुलसी ने भी सभी के खिलाफ जाकर नया कदम उठाया है।

Follow :  
×

Share


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Image: Instagram/starplus

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए एपिसोड में परी की सगाई के दौरान हुए हीरे की चोरी के ड्रामे को दिखाया गया। अजय की मां, मुन्नी पर चोरी के आरोप लगाती हैं और उसकी तलाशी लेने के लिए कहती हैं। तुसली इस बात पर नाराजगी जताते हुए घर के सभी बच्चों की तलाशी लेने की बात उठाती हैं। इससे घर का माहौल काफी गर्म हो जाता है। अब आने वाले एपिसोड, यानि कि 12वें एपिसोड में दिखाया जाएगा की किसके पास से हीरे का हार मिलेगा? उसके बाद क्या ड्रामा होने वाला है?

घर में हुई पकौड़ा पार्टी

11वें एपिसोड की शुरुआत विरानी परिवार में पकौड़ा पार्टी से शुरू होती है। इसमें घर के सभी मेल सदस्य महिलाओं के लिए पकौड़े और चाय बनाते हैं। इस पार्टी को घर के सभी लोग एन्जॉय करते हुए दिखते हैं। साथ ही घर में परी की सगाई की तैयारियां जोरों से चल रही होती हैं। वहीं तुसली अपनी बहु नंदिनी को परी की होने वाली सास के नेगेटिव बर्ताव के बारे में बताती है।

वीरेन ने वृंदा के परिवार पर निकाला गुस्सा

दूसरी तरफ वृंदा के परिवार के पास वीरेन गुस्से से जाता है और उसके भाई की पिटाई करता है। वह उससे स्केच के बारे में पूछता है और 5 लाख रुपये लौटाने की मांग करता है। नितिन की मां ने अपने बेटे नितिस से अपने पैर टूटने और सर्जरी होने के बारे में झूठ बोलकर उसे विरेन से रिश्वत लेने के लिए कहा था। इस सच्चाई का सच भी सामने आ जाता है। इसके बाद वृंदा की मां उसे तुलसी की मदद करने के लिए थप्पड़ मारती है। उसकी पढ़ाई बंद करा देती है और किताबों को सड़क पर फेंक देती है।

सगाई में हुआ बवाल

विरानी परिवार, अजय और उसके परिवार का स्वागत करता है। इसी बीच वीरेन, घर की नौकरानी मुन्नी के साथ गलत हरकत करता है। इससे वह घबराकर वहां से भाग जाती है। फिर अजय और परी की सगाई की रस्म शुरू हो जाती है। अजय की मां, परी को गहने देने के लिए उनके द्वारा लाए गए सामान को खोलती है। वहीं उनके द्वारा लाए गए थाल में से एक थाल खाली होता है जिसमें वह हीरे का हार गायब होने का दावा करती हैं।

तुलसी का कड़ा फैसला

अजय की मां सीधे मुन्नी पर चोरी का आरोप लगाती है। तुलसी, मुन्नी का पक्ष लेते हुए कहती है कि उसे बेवजह आरोपी न बनाया जाए। परी, मुन्नी की तलाशी लेने की बात करती है, लेकिन तुलसी सख्त रुख अपनाते हुए कहती है कि “अगर तलाशी होगी, तो सबकी होगी”। इस फैसले से घर का माहौल और गरमा जाता है।

 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 12वें एपिसोड का स्पॉइलर

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मुन्नी, तुसली से कहती है की उसकी तलाशी ली जाए वह मालकिन का भरोसे को नहीं तोड़ेगी। फिर उसकी तलाशी ली जाती है। वहीं वीरेन अपने मन में ही सोचता है कि अब मजा आने वाला है। अब देखना होगा कि क्या सच में मुन्नी को फसाने के लिए किसी ने उसके पास हीरे के हार को छिपाया है? या कुछ और ही बात सामने निकलकर आती है।

यह भी पढ़ें: तुम्हारी कलाई पर राखी...', सुशांत सिंह राजपूत को बहन श्वेता ने किया याद

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 9 August 2025 at 12:18 IST