अपडेटेड 12 December 2025 at 16:10 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो में नए किरदार की एंट्री, बड़े ट्विस्ट और टर्न्स के साथ 6 साल का लीप कंफर्म

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 में छह साल का लीप आने वाला है। इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ अब नए किरदार की एंट्री होने वाली है।

Follow :  
×

Share


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Image: X

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 जल्द ही छल साल के लीप के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है। बरखा बिष्ट ने लीप वाली बात को कंफर्म कर दिया है। लीप के बाद कहानी में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और उसी के साथ एक नए चेहरे की एंट्री की चर्चा भी तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप बसवान एक बार फिर शो में वापसी कर सकते हैं और ये वापसी साहिल वीरानी के किरदार के रूप में होगी। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जारी किए गए प्रोमो और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ही नए किरदार की एंट्री की बात सामने आई है। 

नए किरदार की एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि संदीप बसवान की एंट्री नए किरदार के रूप में हो सकती है। उनके आने से शो में बड़े ट्वि्स्ट और टर्न्स आएंगे। संदीप शो के पहले सीजन का हिस्सा भी रहे हैं, ऐसे में उनके रिटर्न को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों का मानना है कि उनके आने से कहानी और भी मजेदार बन जाएगी।

 

अंगद और वृंदा का पेरेंटहुड ट्रैक

लीप के बाद शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जहां अंगद और वृंदा को माता-पिता के रूप में दिखाया जाएगा। खबरों के मुताबिक, दोनों के दो बच्चे होंगे। वहीं, दूसरी तरफ मिहिर और तुलसी के रिश्ते में दूरी बढ़ती नजर आएगी। हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया है कि तुलसी अब अंगद और वृंदा के साथ एक चॉल में रह रही है, जिससे कहानी में नया मोड़ जुड़ गया है।

तुलसी के सामने आया मिहिर और नोयोना का सच

लेटेस्ट एपिसोड में तुलसी के सामने नोयना और मिहिर का सामने आ गया है। इस खुलासे के बाद तुलसी टूट जाती है और घर छोड़कर कहीं चली जाती है। मिहिर उसे ढूंढने की कोशिश करता है, जबकि दूसरी तरफ नोयोना को इस बात की खुशी है कि तुलसी को उनके रिश्ते के बारे में सब कुछ पता चल गया है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी में कई मोड़ देखने को मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: सेट पर मेहमानों को लंबा इंतजार करवाते हैं कपिल?कीकू शारदा ने खोले कई राज

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 16:10 IST