अपडेटेड 30 July 2025 at 17:43 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: दूसरे सीजन का आगाज आपने देखा? जानिए क्या बदला, किसकी वापसी और किसकी एंट्री
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 सालों के गैप के बाद एकता कपूर का 'क्योंकि सास कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 29 जुलाई को रिलीज हो गया है। इस शो का दूसरा सीजन टीवी के स्टार प्लस और ओटीटी के जियोसिनेमा पर प्रिमियर हो रहा है। पहले एपिसोड में काफी ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिले हैं।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 सालों के गैप के बाद एकता कपूर का 'क्योंकि सास कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 29 जुलाई को रिलीज हो गया है। इस शो का दूसरा सीजन टीवी के स्टार प्लस और ओटीटी के जियोसिनेमा पर प्रिमियर हो रहा है। स्मृति इरानी और अमर उपाध्याय ने तुलसी और मिहिर विरानी के किरदार में वापसी की है। दोनों के फैंस के लिे काफी नॉस्टेल्जिया साबित हो रहा है। आइए जानते हैं कि इस बार के सीजन में क्या-क्या बदलाव आए हैं। इसके साथ ही पुराने सीजन से किसकी वापसी हुई है और किसने नई एंट्री ली है।
पुराने और नए किरदार में कौन-कौन आया नजर
एकता कपूर के शो में पुरानी स्टारकास्ट की बात करें तो स्मृति इरानी ने तुलसी के किरदार में, अमर उपाध्याय ने मिहिर किरदार में, हितेन, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गूहा ठाकुरता केतकी डेव और ऋतु सेठ जैसे स्टार्स ने पुरानी कास्ट से वापसी की है। इसके साथ ही नई एंट्री की बात करें तो रोहित सुचान्ती, अंगद के करिदार में, शगुन शर्मा, परिधि के किरदार में, तनिषा मेहता, अंकित भाटिया और प्राची सिंह जैसे नए चेहरे नजर आए हैं।
पहले एपिसोड से पुरानी यादें हुईं ताजा
शो का पहला एपिसोड 29 जुलाई को रिलीज हो चुका है। इसमें तुलसी मंत्र और तुलसी पौधे के सीन्स को बखूबी दिखाया गया है। इस एपिसोड में तुलसी-मिहिर की 38वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने की तैयारियों को दिखाया जाता है।
एपिसोड में दिखा ट्विस्ट
पहले एपिसोड में एक ड्रामाटिक ट्विस्ट भी नजर आया है, जब गायत्री विरानी की साइकोलॉजी तुलसी के लिए मुश्किलें पैदा कर देती है। वहीं, नई जनरेशन परिवार की परंपराओं और सोशल मीडिया पर निर्भर नए स्ट्रगल को भी पे करती हैं।
स्टारकास्ट की फीस
स्मृति इरानी को बतौर तुलसी के लिए 10-12 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस मिल रही है। अमर उपाध्याय को 1.5 लाख प्रति एपिसोड रुपये दिए जा रहे है। इसके साथ ही बाकी के स्टारकास्ट की फीस 40 हजार से 1.5 लाख तक है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 17:43 IST