अपडेटेड 18 May 2024 at 17:27 IST

13 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे कुशाल टंडन? बर्थडे पर कंफर्म किया रिश्ता! फैंस देने लगे बधाई

Shivangi Joshi अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, जिस पर कुशाल टंडन ने स्पेशल पोस्ट कर उन पर खूब प्यार लुटाया है।

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी | Image: Instagram

Kushal Tandon-Shivangi Joshi: डेटिंग की अफवाहों के बीच, एक्टर कुशाल टंडन ने शनिवार को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया और प्यार भरा नोट लिखा।

कुशाल ने इंस्टाग्राम पर 'बरसातें - मौसम प्यार का' के को-स्टार के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों को ब्लैक टी-शर्ट और जॉगर्स में देखा जा सकता है।

एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो गॉर्जियस... आप बहुत दयालु हैं, आप जेंटल हैं, आप बेहद केयरिंग पर्सन हैं, आप फनी भी हैं, आपमें वह सब कुछ है जो एक लड़की में होना चाहिए, और मैं आपको अपने लाइफ में पाकर बहुत खुश हूं। एक साथ कई और बर्थडे की शुभकामनाएं''

बता दें कि आज शिवांगी अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। कुशाल के पोस्ट पर शिवांगी ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी ड्रॉप किया। एक फैन ने कमेंट किया, "कुशाल ने ऑफिशियल अनाउसमेंट करके मेरा दिन बना दिया।"

एक अन्य यूजर ने कहा, "केवल एक आदमी ही अपनी पसंदीदा लड़की को इस तरह बर्थडे विश करता है।"

बता दें, शिवांगी को 'खतरों के खिलाड़ी 12' और 'बेइंतहा' सहित अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: उदयपुर में रचाई थीं गुपचुप शादी, पहली बार सामने आई Taapsee-Mathias की ड्रीम वेडिंग की इनसाइड VIDEO

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 17:27 IST