अपडेटेड 8 December 2025 at 21:26 IST
Kunicka Sadanand Instagram: फिनाले के बाद भावुक हुईं कुनिका सदानंद, गौरव और फरहाना के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का फिनाले हो चुका है। इस सीजन की ट्रॉफी को गौरव खन्ना ने अपने नाम कर लिया है। अब कुनिका सदानंद ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें गौरव को बधाई दी ही और फरहाना को हौसला।
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले अब खत्म हो गया है और शो को अपना नया विजेता मिल गया है। गौरव खन्ना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली, जबकि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप बनीं। फिनाले के बाद शो में नजर आईं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने सोशल मीडिया पर दोनों के लिए एक खास नोट शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
कुनिका सदानंद का फिनाले के बाद का पोस्ट हुआ वायरल
कुनिका सदानंद के गौरव खन्ना के साथ ठीक-ठाक रिश्ते थे। अब उनके विनर बनने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 19 के फिनाले की तस्वीरें शेयर की हैं। वह स्टेज पर ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए नजर आईं। उन्होंने बिग बॉस मेकर्स को धन्यवाद कहा कि उन्होंने टीवी पर उन्हें अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाने के लिए भी आभार जताया है। कुनिका ने अपने पोस्ट में लिखा कि बिग बॉस का सफर उनके लिए इमोशनल, स्ट्रगल, हंसी और सीख से भरा रहा। उन्होंने इस सफर को यादगार बताते हुए कहा कि शो ने उन्हें ऐसे रिश्ते और यादें दीं जो पूरी लाइफ टाइम साथ रहेंगी।
गौरव खन्ना को दी बधाई और फरहाना भट्ट का बढ़ाया हौसला
अपने नोट में कुणिका ने गौरव खन्ना को जीत पर दिल से बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि यह नया चैप्टर गौरव के लिए और ज्यादा सक्सेस और रोशनी लेकर आएगा। फरहाना के लिए उन्होंने अपने मैसेज में कहा कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने शो में कई दिलों को छुआ है।
बिग बॉस 19 के फिनाले में प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवें नंबर पर शो से बाहर हुए। सोशल मीडिया पर गौरव के फैंस और दोस्त उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं और लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 21:26 IST