अपडेटेड 4 September 2021 at 11:59 IST
KBC 13: सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को इस सवाल ने जिताए 25 लाख रुपए, क्या आपको पता है जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के शानदार शनिवार एपिसोड में मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग पहले मेहमान बनकर शो में आए थे।
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के शानदार शनिवार एपिसोड में मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पहले मेहमान बनकर शो में आए थे। इस एपिसोड के दौरान, दोनों ने एक चैरिटी के लिए काफी राशि भी जीती है।
पूर्व क्रिकेटरों ने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई मजेदार किस्से साझा किए और यहां तक कि कुछ गाने भी गाए थे। इस बीच, सौरव ने शो में होस्ट की सीट भी ले ली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही खाली कर दी जब उन्हें अहसास हुआ कि बिग बी को इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कमाल की बात ये है कि सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने शो में 25 लाख रुपए जीते हैं। वे 50 लाख रुपए के सवाल के लिए तैयार थे जब हूटर बज गया और खेल खत्म हो गया। यहां देखें वो सवाल जिसने दिलाई उन्हें इतनी बड़ी राशि-
आजाद हिंद रेडियो एक रेडियो सेवा थी जिसे पहली बार 1942 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में किस देश में शुरू किया गया था?
उनके ऑप्शन थे: जापान, जर्मनी, सिंगापुर और बर्मा
सही जवाब था- जर्मनी
शो में सीनियर बच्चन ने दर्शकों को बताया कि कैसे सौरव ने गेम शो के बंगाली संस्करण को होस्ट किया था। उन्होंने मजाक में कहा, "हमारी नौकरी खतरे में हो जाएगी।" इसके बाद, सौरव ने अमिताभ की तारीफ करते हुए कहा- “जब मैंने शो पहली बार किया, तो रिहर्सल तो करता था लेकिन साथ में आपकी भी KBC के जो वीडियो है वो देखता था।” तभी, वीरेंद्र ने मजाक करते हुए कहा कि ‘सौरव ने कभी उन्हें अपने शो में नहीं बुलाया’।
एपिसोड के दौरान, वीरेंद्र ने अमिताभ को यह भी बताया कि कैसे सौरव मैच के दौरान हमेशा उन पर निर्भर रहते। उन्होंने कहा- “मुसीबत में ना, मैं ही काम आता था इनके। फाइनल में रन बनाने हों, तेज रन बनाने हों, कोई ओपनर ना मिला हो तो वीरेंद्र से ओपनिंग करालो, कोई गेंदबाज ना हो तो बॉलिंग करालो, काम मैं ही आया हूं।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 September 2021 at 11:53 IST