अपडेटेड 11 November 2021 at 23:48 IST
कविता कौशिक ने कैंसर रोगियों के लिए अपने लंबे बाल किए डोनेट, सामने आया अभिनेत्री का नया लुक
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अपने बालों को कैंसर रोगियों को दान देने का फैसला लिया है।
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) एक्टिंग के साथ-साथ अपने बोल्डनेस की वजह से भी जानी जाती है। उनके दिलकश अंदाज पर फैंस अपनी जान लुटाते हैं। 40 साल की उम्र में भी अभिनेत्री ने खुद को ऐसे मेंटेन कर रखा है, कि वो अच्छे-अच्छे नए एक्ट्रेस को भी टक्कर दे सकती हैं।
सोशल मीडिया पर उनके लाखों चाहने वाले हैं। जो उनकी नई-नई तस्वीरें और रील वीडियो देखने को बेताब रहते हैं। अभिनेत्री ‘बिगबॉस 14’ में भी खास तौर पर नजर आईं थी। हालांकि, इस घर में उनका सफर लंबे समय नहीं चला, लेकिन रिएयलिटी शो होने की वजह से फैंस उन्हें करीब से जान पाए।
ये भी पढ़ें : रुबीना दिलैक के पहाड़ी गांव में ऐसे मनाई जाती है दिवाली, अभिनेत्री ने शेयर किया पारंपरिक वीडियो
हाल ही में अभिनेत्री ने बड़ी ही दरियादिली वाला काम किया है। जिसकी पूरी टीवी इंडस्ट्री में तारीफ हो रही है। दरअसल अभिनेत्री ने कैंसर रोगियों के लिए अपने बाल डोनेट कर दिए हैं। अपने घने लंबे बाल उन्होंने कैंसर रोगियों को दान कर दिए, जिन्हें इसकी जरुरत थी।
डोनेशन से पहले बाल कटवाने का वीडियो भी कविता ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसमें वो बड़ी ही खुशी से अपने बाल कटवा रही हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कविता के साथी कलाकारों ने उनके इस कदम को साहसिक बताया और नेक काम के लिए बधाई भी दी।
डोनेशन वाले बालों के वीडियो पोस्ट करते समय अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “और यह कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए दान ! और मेरा नया लुक... इंतजार करो यार।”
ये भी पढ़ें : एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएगी मानिक-नंदिनी की जोड़ी, ‘Kaisi Yeh Yaariyan’ सीजन 4 का हुआ अनाउंसमेंट
बाल डोनेट करने के बाद अभिनेत्री ने अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दौरान वो ब्लू आउट्फिट में स्विमिंग पुल का आनंद उठाई हुई दिख रही हैं। फैंस को उनका नया लुक काफी पसंद आ रहा है। छोटे-छोटे बालों में अभिनेत्री और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 11 November 2021 at 23:42 IST