अपडेटेड 9 January 2023 at 13:49 IST
'Karishma Ka Karishma' में रोबोट का रोल करने वालीं Jhanak Shukla की हुई सगाई, जानिए कौन है मंगेतर?
Jhanak Shukla Engagement: 'करिश्मा का करिश्मा' (Karishma Ka Karishma) में दिखने वाली झनक शुक्ला की सगाई हो गई।
Jhanak Shukla Engagement: आपको टीवी शो 'करिश्मा का करिश्मा' (Karishma Ka Karishma) में दिखने वाली रोबोट तो याद ही होगी। वो आइकोनिक रोल झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने निभाया था जिनकी हाल ही में सगाई हो गई है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी (Swapnil Suryawanshi) से सगाई की है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में 26 वर्षीय झनक शुक्ला गुलाबी कुर्ते में काफी खूबसूरत लग रही थीं जबकि उनके मंगेतर को सूती कुर्ता पहने देखा जा सकता है। कपल इस खास मौके पर बेहद खुश नजर आ रहा था और मुस्कुराते हुए तस्वीरों के लिए पोज दे रहा था। वायरल हो रही इन तस्वीरों में उनकी मां और मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला (Supriya Shukla) भी नजर आ रही हैं।
'करिश्मा का करिश्मा' फेम झनक शुक्ला की हुई सगाई
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “आखिरकार इसे ऑफिशियल कर रही हूं। हो गया रोका”। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट किया, बधाई देने वालों की लाइन लग गई। 'बालिका वधू' फेम अविका गोर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बधाई हो’। वही कुमकुम भाग्य' स्टार सृति झा ने भी दिल वाली इमोजी के जरिए रिएक्ट किया है।
अब स्वप्निल की बात करें तो वह पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं जिन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। झनक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
झनक शुक्ला का करियर
फिल्म निर्माता हरिल शुक्ला और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी झनक शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। वह टीवी शो 'करिश्मा का करिश्मा' में करिश्मा नाम की एक रोबोट का रोल निभाकर काफी मशहूर हो गई थीं। फिर वह लोकप्रिय शो 'सोन परी' और 'हातिम' का भी हिस्सा रहीं।
वह 2003 में शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' में जिया कपूर का किरदार भी निभा चुकी हैं। वर्तमान में वह एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर के रूप में काम करती हैं।
ये भी पढ़ेंः VIDEO: फुटबॉल मैच देखने पहुंचे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, स्टेडियम में एक-दूजे का हाथ थामकर ली एंट्री
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 January 2023 at 13:42 IST