अपडेटेड 19 May 2025 at 18:18 IST

Karan Veer Mehra ने बिल्डिंग के मेंटेनेंस वर्कर को दिया ऐसा तोहफा, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस, बताया- 'रॉबिनहुड मेहरा'

Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा ने अपनी बिल्डिंग के एक मेंटेनेंस वर्कर को फोन तोहफे में दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Karan Veer Mehra Gift To Maintenance Worker | Image: instagram

Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टर भी अपने फैंस और आसपास के लोगों की काफी कद्र करते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला जब करणवीर मेहरा ने अपनी बिल्डिंग में काम कर रहे एक कर्मचारी को फोन गिफ्ट में दिया।

जी हां, इसका वीडियो खुद करणवीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे मेहरा उस मेंटेनेंस वर्कर को फोन तोहफे में देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, उसके चेहरे पर वो मुस्कान देखने लायक थी।

करणवीर मेहरा ने कर्मचारी को गिफ्ट किया फोन

वीडियो की शुरुआत में करणवीर फोन पकड़े नजर आ रहे हैं और कहते हैं- ‘देखते हैं कि वो कैसे रिएक्ट करता है’। फिर वो मेंटेनेंस वर्कर की तरफ फोन फेंककर उसे कैच करने के लिए कहते हैं। वो उससे पूछते हैं- “अब खुश है ना? आंखें खोलकर सोएगा ना? पसंद आया फोन? चल अब दफा हो जा, इससे पहले मेरा मूड चेंज हो जाए।”

ये सुनकर वो वर्कर हंसने लगता है। नया फोन पाने की खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी। ये वीडियो शेयर करते हुए करणवीर मेहरा ने कैप्शन में लिखा- “बिल्डिंग में एक मेंटेनेंस वाले का फोन खो गया था, तो उसे सरप्राइज देने का सोचा। उसकी स्माइल बहुत प्यारी है”।

करणवीर मेहरा के इस कदम को फैंस ने सराहा

अब करणवीर मेहरा का ये जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है जो सोशल मीडिया के जरिए उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा- ‘आपने नेकी का काम किया है’। दूसरा लिखता है- ‘भगवान आपके खूबसूरत दिल को आशीर्वाद दें’। तीसरे फैन ने एक्टर को ‘रॉबिनहुड मेहरा’ बता दिया।

ये भी पढे़ंः कमल हासन के किसिंग सीन पर बवाल, बॉलीवुड में भी खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग इंटिमेट सीन्स दे चुके हैं ये कलाकार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 18:18 IST