अपडेटेड 23 March 2025 at 21:53 IST

करण-तेजस्वी की शादी के मेन्यू के क्या क्या होगा खास? एक्टर ने कहा- मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं, इसलिए...

एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए करण ने ​​शादी की क्या योजना है इस पर मजाकिया अंदाज में बताया, “मुझे लगता है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था।”

Tejasswi Prakash, Karan Kundrra | Image: X

Karan Kundrra- Tejasswi Prakash: टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की, जिसमें उन्होंने अपनी खास दोस्त तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिश्ते के बारे में एक दिल को छू लेने वाला खुलासा किया है। करण ने इसे बेहद खास बताया।

अभिनेता ने बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं। उन्होंने इस काम को ‘बेहद खास’ बताया। करण ने तेजस्वी के पाक कौशल की प्रशंसा करते हुए खुलासा किया कि उनका खाना पकाना न केवल उनके प्यार की निशानी है, बल्कि यह उनके लिए बहुत ही खास है। उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेत्री को रसोई में प्रयोग करना पसंद है, उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके नए डिश को टेस्ट करने के लिए उत्साहित रहते हैं।

करण ने हाल ही में एक घटना को याद किया जब तेजस्वी ने एक नई डिश ट्राई की और उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि मुझे पसंद आई। अभिनेता ने बताया, " तेजस्वी मेरे लिए खाना बनाती है। जो बेहद खास है। उसने अभी हाल ही में एक नई डिश ट्राई की थी, जो मुझे पसंद आया था।“ इससे पहले अभिनेता करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी को लेकर कई जानकारी दी थी।

जब उनसे उनकी शादी के मेन्यू के बारे में पूछा गया, तो करण ने खाने के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा, " मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं। लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे पेशेवरों पर छोड़ना पसंद करूंगा।" 

एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए करण ने ​​शादी की क्या योजना है इस पर मजाकिया अंदाज में बताया, “मुझे लगता है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था।” उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जब समय आएगा, तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा। मैं यह भी विचार करूंगा कि शादी का आयोजन बड़े या फिर छोटे पैमाने पर होगा।"

करण ने बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं और यह उनके लिए खास है। उन्होंने कहा, " तेजस्वी मेरे लिए खाना बनाती है और यह मेरे लिए बेहद खास है।"

उन्होंने तेजस्वी की पाक कला की प्रशंसा करते हुए बताया कि तेजस्वी को रसोई में प्रयोग करना कितना पसंद है। उन्होंने बताया, "कल भी उसने कुछ प्रयोग किया और मैंने उसे खाया, मुझे उनका बनाया खाना बहुत पसंद आया।"

करण और तेजस्वी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जैसा कि तेजस्वी की मां ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में पुष्टि की थी। जब फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, दोनों की शादी कब होगी? तो उन्होंने उत्साह से जवाब दिया, इसी साल शादी हो जाएगी। मां की इस घोषणा से तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं और शर्माते हुए बोलीं ऐसी कोई बात नहीं है।

भले ही तेजस्वी ने इनकार किया हो लेकिन हाल ही में तेजस्वी ने शादी को लेकर एक बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा, "मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे।"

बता दें, करण और तेजस्वी की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ में हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गया। रियलिटी शो के क्रिसमस स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, करण ने तेजस्वी प्रकाश को लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था।

यह भी पढ़ें: सुशांत और दिशा की मौत को लेकर एक्टर के दोस्त गणेश हिवारकर का दावा, कहा- हत्या थी, बड़े लोग हैं शामिल


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 21:53 IST