अपडेटेड 15 December 2025 at 18:31 IST
'पैसे आए तो पराठे बनने बंद हो गए...', कपिल शर्मा ने टीवी शो में मां पर मजाकिया अंदाज में कसा तंज
Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने टीवी शो में अपनी मां पर ही मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए नजर आए हैं। उनके इस मजाक पर स्टेज पर मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Kapil Sharma: कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार कपिल शर्मा एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस समय वह टीवी शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ उनकी मां भी मौजूद नजर आईं। इस दौरान कपिल ने अपनी मां को लेकर ऐसा मजाक किया कि शो में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। आइए आपको बताते हैं उस दौरान किए गए मजाक के बारे में...
लाफ्टर शेफ में कपिल शर्मा ने दिखाया फुल ऑन कॉमिक अंदाज
शो के दौरान कपिल शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनकी मां हाथ के बने पराठों के लिए जानी जाती हैं वह काफी अच्छे पराठे बनाती हैं। लेकिन जब से उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया है, उनकी मां ने पराठे बनाना ही छोड़ दिया है। कपिल का यह मजाक सुनते ही सेट पर हंसी का माहौल बन गया और सेट पर मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
कृष्णा अभिषेक ने मां को स्टेज पर किया इनवाइट
इस मजेदार बातचीत के बीच में ही शो के होस्ट कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा की मां को मंच पर बुला लिया और उनसे कुकिंग में हाथ बंटाने को कहा। इस पर कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब उनकी मां को गेस्ट बनाकर उनसे काम करवाया जा रहा है। कपिल का यह तंज सुनकर कृष्णा अभिषेक और वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंस पड़े। लाफ्टर शेफ का यह फनी मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कपिल शर्मा के इस नेचुरल और फैमिली टच वाले ह्यूमर को काफी पसंद कर रहे हैं। लंबे समय बाद कपिल को कलर्स टीवी पर देखकर उनके चाहने वालों की खुशी भी साफ नजर आ रही है।
कपिल शर्मा का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और प्रमोशन के दौरान कपिल लगातार टीवी शोज में नजर आ रहे हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 15 December 2025 at 18:31 IST