अपडेटेड 19 June 2024 at 22:45 IST

'इश्क जबरिया' में यूनिक कॉन्सेप्ट के बारे में काम्या पंजाबी ने की बात, किरदार को लेकर किया खुलासा

काम्या पंजाबी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। इन दिनों वह सीरियल 'इश्क जबरिया' में नजर आ रही हैं। उन्होंने शो के यूनिक कॉन्सेप्ट के बारे में खुलकर बात की और अपने किरदार के बारे में खुलासा किया।

Kamya Punjabi | Image: instagram

Kamya Punjabi: काम्या पंजाबी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। इन दिनों वह सीरियल 'इश्क जबरिया' में मोहिनी के किरदार में नजर आ रही हैं। उन्होंने शो के यूनिक कॉन्सेप्ट के बारे में खुलकर बात की और अपने किरदार के बारे में खुलासा किया। 'इश्क जबरिया' सामाजिक मुद्दे 'पकड़वा विवाह' पर आधारित है।

शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए काम्या ने कहा, "मैं नए शो पर काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं, जो हमारे देश में मौजूद एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। 'इश्क जबरिया' के साथ, हम कोई बदलाव करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम इस समस्या को मनोरंजक तरीके से दिखा रहे हैं।"

एक्ट्रेस ने कहा, “मैं टीम के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं, और दोनों लीड एक्टर्स सिद्धि शर्मा और लक्ष्य खुराना अद्भुत कलाकार हैं, और वे शानदार काम कर रहे हैं।” काम्या ने अपने किरदार मोहिनी के बारे में भी बात की।

उन्होंने बताया, "इसमें कई उतार-चढ़ाव होंगे। मेरे किरदार के कई रूप हैं। मैं अपनी इस भूमिका को पिछले किरदारों से अलग बनाने और स्क्रीन पर कुछ नया लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।''

'इश्क जबरिया' प्यार, मजबूती और सामाजिक बाधाओं के खिलाफ दिल को छू लेने वाली कहानी है। इसकी शूटिंग बिहार के बेगूसराय में हो रही है। यह गुलकी (सिद्धि शर्मा) की कहानी है, जो एयर होस्टेस बनना चाहती है, लेकिन उसकी सौतेली मां उसके सपनों के बीच रूकावट पैदा करती है।

शो में काम्या पंजाबी, सिद्धि शर्मा और लक्ष्य खुराना लीड रोल में हैं। 'इश्क जबरिया' सन नियो पर प्रसारित होता है।

काम्या ने अपने करियर में नेगेटिव किरदार ज्यादा निभाए हैं। वह 'रेत', 'अस्तित्व-एक प्रेम कहानी' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में वैंप को रोल किया। वह 'अंबर धारा', 'पिया का घर', 'डोली अरमानों की', 'मर्यादा- लेकिन कब तक', 'शक्ति' जैसे सीरियल्स में भी नजर आई।

उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों 'कहो ना प्यार है', 'ना तुम जानो ना हम', 'यादें' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसे फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए ऐड भी किए। 

यह भी पढ़ें… 'क्या करें कमरे ही नहीं मिलते...', दिल्ली मेट्रो पर कपल की अश्लीलता

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 22:45 IST