अपडेटेड 25 May 2024 at 09:22 IST
बिकिनी नहीं पहनी तो… जब 17 साल की जूही परमार को झेलना पड़ा कास्टिंग काउच का दर्द
Juhi Parmar Casting Couch: जूही परमार ने कास्टिंग काउच का दर्दनाक किस्सा सुनाते हुए बताया कि वे केवल 17 साल की थीं जब उनसे समझौता करने को कहा गया था।
Juhi Parmar Casting Couch: जूही परमार सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्हें फैंस आज भी उनके आइकॉनिक किरदार कुमकुम के नाम से जानते हैं। शो ‘कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन’ सात सालों तक टीवी पर चला था। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने साथ हुए डरावने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
जूही परमार ने हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में सक्सेसफुल करियर बनाने के लिए समझौता करने के लिए कहा गया था। इस घटना का उनके मेंटल हेल्थ पर काफी गहरा असर पड़ा था।
जूही परमार ने सुनाया कास्टिंग काउच का दर्दनाक किस्सा
जब इंटरव्यू के दौरान जूही से कास्टिंग काउच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने याद किया कि वे केवल 17 साल की थीं जब उन्हें इस डरावनी घटना का शिकार होना पड़ा। जूही ने बताया कि एक चैनल हेड ने उनसे एक म्यूजिक एल्बम शूट करने के लिए कहा था। हालांकि, उसने एक्ट्रेस से ये भी कहा कि उन्हें कैमरे के सामने टू-पीस बिकिनी पहननी होगी। ये सुनकर जूही ने ऑफर ठुकरा दिया।
जूही परमार का रिजेक्शन सुनकर चैनल हेड भड़क उठा और उनके बोल्ड सीन्स करने से मना करने पर बोला कि अगर उन्हें इंडस्ट्री में टिकना है तो उन्हें कॉम्प्रोमाइज करना ही होगा। इसके जवाब में जूही ने कहा कि भले ही उन्हें कोई अच्छा मौका ना मिले और उन्हें घर पर बैठना पड़े लेकिन वह कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगी। इसके बाद जूही उस चैनल के ऑफिस से चली गईं।
सालों बाद फिर हुई उस चैनल हेड से मुलाकात
जूही ने आगे खुलासा किया कि कैसे सालों बाद उनकी उसी चैनल हेड से मुलाकात हुई थी। एक्ट्रेस ने 43 साल की उम्र में एक सेकेंड-हैंड मारुति 800 खरीदी थी और जब उन्होंने देखा कि वो चैनल हेड अपने ऑफिस के बाहर खड़ा है तो जूही ने उनसे कहा कि उन्होंने आज तक कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और खुशी से अपना गुजारा कर पा रही हैं।
काम की बात करें तो जूही परमार हाल ही में हिट वेब सीरीज ‘ये मेरी फैमिली’ के तीसरे सीजन में नजर आई थीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 09:00 IST