अपडेटेड 23 July 2024 at 08:57 IST
जब बीच इवेंट में जैस्मिन को दिखना हुआ बंद, लगाना पड़ा काला चश्मा, टीम की मदद से चल पाईं, VIDEO
Jasmin Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का दिल्ली इवेंट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे वो टीम की मदद के साथ स्टेज पर चल रही होती हैं।
Jasmin Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में दिल्ली में हुए एक इवेंट में शिरकत की थी जहां उन्हें अचानक दिखना बंद हो गया। आंखों में लेंस पहनने के कारण उनका कॉर्निया डैमेज हो गया था और अब उनका इलाज चल रहा है। उन्हें बीच इवेंट में ही काफी दर्द होने लगा था, उसके बावजूद उन्होंने प्रोफेशनल होने के नाते कुछ कैंसिल नहीं किया और पूरा कार्यक्रम अटेंड किया। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जैस्मिन ने खुद खुलासा किया था कि कैसे बीच इवेंट में ही उन्हें दिखना बंद हो गया था। ऐसे में उन्हें सनग्लासेस लगाने पड़े थे और उनकी टीम ने इस मुश्किल वक्त में उनकी काफी मदद की।
दिल्ली इवेंट से सामने आया जैस्मिन भसीन का वीडियो
हाल ही में पंजाबी फिल्मों की अदाकारा जैस्मिन भसीन के एक फैन पेज ने दिल्ली में हुए इवेंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस एक महिला की मदद के साथ रैंप पर चलती नजर आ रही हैं। उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया होता है। वो महिला जैस्मिन को सीधा चलने में मदद कर रही थी क्योंकि लेंस के कारण एक्ट्रेस को अचानक दिखना बंद हो गया था।
वीडियो देखकर साफ लग रहा था कि जैस्मिन भसीन को इवेंट में चलने में कितनी दिक्कत हो रही थी। उनकी आंखों में काफी दर्द और जलन हो रही थी। उन्हें दिख भी नहीं रहा था। यही कारण है कि उन्हें सनग्लासेस लगाने पड़े। ऐसे में उनकी टीम उनका काफी ख्याल रख रही थी और उन्हीं की बदौलत एक्ट्रेस पूरा इवेंट निकाल पाई।
जैस्मिन भसीन ने बॉयफ्रेंड अली गोनी को कहा थैंक्यू
जैस्मिन भसीन को अभी पूरी तरह से ठीक होने में कुछ दिन लगेंगे। उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी उनका अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए अली का आभार जताया है। इस वीडियो में उनके और अली के काफी सारे खूबसूरत लम्हे कैद हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। वह काफी दर्द में थीं और उन्हें कुछ दिख नहीं रहा था। उन्होंने आगे लिखा- “अली गोनी थैंक्यू मेरे साथ ना केवल 24 घंटे रहने के लिए, बल्कि मेरी आंखें बनने के लिए भी, मुझे हंसाने के लिए ताकि अपना दर्द भूल जाऊं और हर मिनट मेरे लिए दुआएं पढ़ने के लिए…”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 July 2024 at 08:57 IST