अपडेटेड 7 August 2025 at 14:53 IST

Chhoriyan Chali Gaon: ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़ गांव में क्या कर रहीं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा? दो दिन में हाल बेहाल

Krishna Shroff: टीवी पर एक नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' शुरू हुआ है जिसमें अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ भी गांव में रहने चली गई हैं।

Krishna Shroff in Chhoriyan Chali Gaon | Image: instagram

Krishna Shroff: टीवी पर एक नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' शुरू हुआ है जिसमें मशहूर सेलिब्रिटीज अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव में रहने आ गए हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ भी इस शो में भाग ले रही हैं। हालांकि, रीसेंट एपिसोड में दिख रहा है कि कैसे गांव का हवा पानी उन्हें रास नहीं आ रहा। उनके लिए गांव में एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो रहा है।

शो 'छोरियां चली गांव' में कंटेस्टेंट को गांव के ही अलग-अलग परिवारों के साथ ठहराया गया है। कृष्णा को भी एक फैमिली मिली है जिनकी वो बेटी बन चुकी हैं। हालांकि, फिर भी उन्हें गांव में रहने में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से वो इमोशनल भी हो जाती हैं।

गांव में कृष्णा श्रॉफ का बुरा हाल

इस एपिसोड में कृष्णा श्रॉफ बताती हैं कि गांव में रहकर उनका पेट साफ नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से उनकी बॉडी ठीक से फंक्शन नहीं कर पा रही है। ना वो कुछ ठीक से खा पा रही हैं और ना ही उनसे कुछ काम हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जबतक उनका पेट साफ नहीं होगा, उनके लिए एक निवाला भी लेना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा- ‘मैं परेशान हो चुकी हूं’। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

गांव में आते ही जैकी श्रॉफ की लाडली की तबीयत बिगड़ने लगी है। उन्हें इस हालत में देख वो महिला भी रोने लगती हैं जिनके घर कृष्णा ठहरी हुई हैं। तब उन्हें बाकी कंटेस्टेंट समझाते हैं कि दवाई खाकर कृष्णा ठीक हो जाएंगी। फिर कृष्णा भी उन आंटी को गले लगा लेती हैं और उन्हें समझाती हैं कि उन्हें उस घर में रहकर काफी अच्छा लग रहा है। 

कृष्णा श्रॉफ हुईं इमोशनल

दरअसल, घर में भुजिया सेव की सब्जी बनाई गई थी जिसे तबीयत खराब होने की वजह से कृष्णा ने नहीं खाया। आंटी को लगा कि शायद उन्होंने कुछ गलत किया है जिसकी वजह से वो भावुक हो जाती हैं। फिर कृष्णा उन्हें संभालती हैं और खुद भी इमोशनल होने लगती हैं। वो आंटी से कहती हैं- ‘आप बुरा फील मत करो। आपकी वजह से कुछ नहीं हुआ है। मेरा रुटीन काफी स्ट्रिक्ट है। मैं उसे फॉलो ना करूं तो मेरा दिमाग खराब हो जाता है’।

ये भी पढ़ेंः कजिन से हुआ तलाक तो इस मशहूर एक्ट्रेस ने 51 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, बेटी-दामाद भी हुए शामिल, रोमांटिक तस्वीरों ने मचाई सनसनी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 14:31 IST